Edited By Vijay, Updated: 30 Sep, 2023 12:07 AM
राज्य सरकार युवाओं को सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए विशेष प्रोत्साहन प्रदान कर रही है। पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तलाश हिमाचल में भी हो रही है। हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के बाद अब तक सरकारी कोष में विभिन्न...
शिमला (ब्यूरो): राज्य सरकार युवाओं को सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए विशेष प्रोत्साहन प्रदान कर रही है। पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तलाश हिमाचल में भी हो रही है। हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के बाद अब तक सरकारी कोष में विभिन्न राज्यों, प्रदेश के विधायकों, अधिकारी, कर्मचारी, आम आदमी एवं विभिन्न संगठनों की तरफ से करीब 200 करोड़ की मदद उपलब्ध हुई है। ऊना जिला के उपमंडल गगरेट का बहुचर्चित प्रतिबंधित दवा तस्करी मामला आखिरकार स्टेट सीआईडी के सुपुर्द कर दिया गया है। सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंंडी द्वारा वीरवार को घोषित बीएससी प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम पर आगामी आदेशों तक रोक लगा दी है। कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार चौधरी ने पालमपुर में शिटाके मशरूम प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। एक हंसते-खेलते परिवार पर कैसे दुखों का पहाड़ा टूट पड़ता है यह एक बार फिर से सामने आया है। सिरमौर जिला के पच्छाद उपमंडल की जयहर पंचायत में गैस सिलैंडर लीक होने से किचन में लगने से 4 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। जिला कुल्लू के पर्यटन स्थल मनाली में आपदा के अढ़ाई माह बाद ग्रीन टैक्स बैरियर फिर से शुरू हो गया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
सौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी सरकार
राज्य सरकार युवाओं को सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए विशेष प्रोत्साहन प्रदान कर रही है। सरकार इन सौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पन्न बिजली की आगामी 25 वर्षों तक खरीद करेगी ताकि युवाओं के लिए एक स्थिर आय का स्त्रोत सुनिश्चित किया जा सके। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को शिमला में कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
पंजाब विजिलैंस की शिमला में दबिश, पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की हो रही तलाश
पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तलाश हिमाचल में भी हो रही है। इसी कड़ी में पंजाब विजिलैंस की एक टीम ने शुक्रवार को शिमला के विभिन्न स्थानों में दबिश दी। सूत्रों के अनुसार टीम ने खलीनी के झंझीड़ी क्षेत्र के साथ ही कुफ्टाधार, कुफरी, फागू, कोटी, चायल, मशोबरा व अन्य संभावित ठिकानों में रेड की।
आपदा राहत कोष में सरकार को अब तक मिली 200 करोड़ की मदद
हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के बाद अब तक सरकारी कोष में विभिन्न राज्यों, प्रदेश के विधायकों, अधिकारी, कर्मचारी, आम आदमी एवं विभिन्न संगठनों की तरफ से करीब 200 करोड़ की मदद उपलब्ध हुई है। इसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुद बैंक में जमा अपनी सारी 51 लाख रुपए की पूंजी को राहत कोष में दान किया है।
स्टेट सीआईडी को सौंपी प्रतिबंधित दवा तस्करी मामले की फाइल
ऊना जिला के उपमंडल गगरेट का बहुचर्चित प्रतिबंधित दवा तस्करी मामला आखिरकार स्टेट सीआईडी के सुपुर्द कर दिया गया है। शुक्रवार को इस केस से जुड़ी फाइल सीआईडी के अधिकारियों ने अपने पास ले ली है। इस मामले में अब आगे की तफ्तीश स्टेट सीआईडी करेगी। बेशक इस मामले की जांच गहनता से जिला पुलिस भी कर रही थी लेकिन आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान एक साथ पूछताछ न हो पाना भी इस मामले को स्टेट सीआईडी को ट्रांसफर करने का आधार बना है।
SPU ने बीएससी प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम पर लगाई रोक
सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंंडी द्वारा वीरवार को घोषित बीएससी प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम पर आगामी आदेशों तक रोक लगा दी है। ये रोक परीक्षा परिणाम घोषित करने के ठीक एक दिन बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने लगाई। सरदार पटेल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की तरफ से इस संबंध में शुक्रवार देर शाम को आदेश जारी किए।
पालमपुर में शिटाके मशरूम प्रशिक्षण केंद्र शुरू, कृषि मंत्री ने किया उद्घाटन
प्रदेश में मशरूम की खेती तथा विपणन करने वाले किसानों को एयर कंडीशन थ्री व्हीलर उपलब्ध करवाए जाएंगे जहां लोग घर-द्वार तक अपने उत्पाद की बिक्री को सुनिश्चित बना सकें। यह बात कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार चौधरी ने पालमपुर में शिटाके मशरूम प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के पश्चात कही। उन्होंने कहा कि शिटाके मशरूम पोषण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, ऐसे में इसे लोकप्रिय बनाए जाने की आवश्यकता है।
हंसते-खेलते परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, TB से हो गई मां की मौत...बिलखते रह गए 2 मासूम
एक हंसते-खेलते परिवार पर कैसे दुखों का पहाड़ा टूट पड़ता है यह एक बार फिर से सामने आया है। अरनियाला गांव का एक परिवार इन परिस्थितियों में आ गया है कि 2 नन्हे बच्चों की मां बीमार हो गई। इसी वर्ष मई माह में पीजीआई में उसको पेट की टीबी बीमारी होने का पता चला, जिसके बाद उसका उपचार शुरू हुआ लेकिन शुक्रवार 29 सितम्बर को उसकी मौत हो गई।
गैस सिलैंडर लीक होने से किचन में लगी आग, 4 वर्षीय बच्चा जिंदा जला
सिरमौर जिला के पच्छाद उपमंडल की जयहर पंचायत में गैस सिलैंडर लीक होने से किचन में लग गई। इस घटना 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जयहर पंचायत के चाकली गांव में वीरवार दोपहर को एक घर में आयोजन की तैयारी चल रही थी। इसी बीच गैस सिलैंडर लीक होने से किचन में आग लग गई।
गोली लगने से घायल बच्चे की बाजू काटी, दादा पुलिस हिरासत में
भराड़ी पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गांव हरितल्यांगर (जोहड़ी) में एक बच्चे को गोली लगने का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने मौका-ए-वारदात से साक्ष्य जुटाए थे। वहीं शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में बच्चे के दादा को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि बच्चे का इलाज आईजीएमसी शिमला में चला हुआ है।
मनाली में अढ़ाई माह बाद ग्रीन टैक्स बैरियर शुरू, सैलानी जता रहे आपत्ति
जिला कुल्लू के पर्यटन स्थल मनाली में आपदा के अढ़ाई माह बाद ग्रीन टैक्स बैरियर फिर से शुरू हो गया है, ऐसे में पर्यटन विभाग द्वारा सैलानियों से ग्रीन टैक्स लिया जा रहा है। वहीं सैलानी भी इस टैक्स पर आपत्ति जता रहे हैं। सैलानियों का कहना है कि अभी तक सड़कों की हालत ठीक नहीं है, ऐसे में ग्रीन टैक्स लेने का क्या औचित्य है।