Edited By Vijay, Updated: 29 Sep, 2023 10:38 PM

भराड़ी पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गांव हरितल्यांगर (जोहड़ी) में एक बच्चे को गोली लगने का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने मौका-ए-वारदात से साक्ष्य जुटाए थे।
भराड़ी (राकेश): भराड़ी पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गांव हरितल्यांगर (जोहड़ी) में एक बच्चे को गोली लगने का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने मौका-ए-वारदात से साक्ष्य जुटाए थे। वहीं शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में बच्चे के दादा को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि बच्चे का इलाज आईजीएमसी शिमला में चला हुआ है। जहां उपचार के दौरान बच्चे की बाजू, जिसमें गोली लगी थी, उसे काट दिया गया है। वहीं बच्चा अब खतरे से बाहर है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि बच्चे के दादा को हिरासत में लिया गया है और शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अभी पूछताछ में आरोपी का कहना है कि गलती से गोली चली थी, जिस कारण यह हादसा हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here