प्रियंका गांधी ने हिमाचल में देखे आपदा के जख्म, विदेशी मादक पदार्थ सहित 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 12 Sep, 2023 11:48 PM

himachal top 10 news

प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदा में बेघर हुए परिवारों को उपयुक्त आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए उन्हें आवास का निश्चित मासिक किराया उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया है। राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र को हिमाचल प्रदेश की...

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदा में बेघर हुए परिवारों को उपयुक्त आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए उन्हें आवास का निश्चित मासिक किराया उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया है। राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र को हिमाचल प्रदेश की आपदा की इस भयंकर स्थिति में मदद करनी चाहिए। केंद्र को यह नहीं सोचना चाहिए कि राज्य में किसकी सरकार है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मंगलवार रात को लाखों रुपए के विदेशी मादक पदार्थ की खेप सहित 2 अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्रदेश हाईकोर्ट ने जेओए आईटी पेपर लीक मामले में आरोपी नितिन आजाद की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। समरहिल चौक पर एक बार फिर से 2 छात्र गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। एसएमसी शिक्षकों ने सरकार को 30 सितम्बर तक का अल्टीमेटम दिया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर हिमाचल प्रदेश के बागवानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है। पंजाबी गायक मास्टर सलीम के खिलाफ ठियोग थाना में हिंदू समाज के लोगों द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है। केलांग के समीप 6.16 करोड़ की लागत से बने बिलिंग पुल जनता को समर्पित कर दिया गया है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

प्राकृतिक आपदा में बेघर हुए परिवारों के लिए सरकार ने की आवास किराए की घोषणा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदा में बेघर हुए परिवारों को उपयुक्त आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए उन्हें आवास का निश्चित मासिक किराया उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में राहत शिविरों में अस्थायी तौर पर रह रहे परिवारों को आवास किराए पर लेने के लिए 5 हजार रुपए प्रतिमाह और शहरी क्षेत्रों में राहत शिविरों में रह रहे परिवारों को 10 हजार रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।

आपदा में मदद करे केंद्र, राज्य में किसकी सरकार यह न सोचे
केंद्र को हिमाचल प्रदेश की आपदा की इस भयंकर स्थिति में मदद करनी चाहिए। केंद्र को यह नहीं सोचना चाहिए कि राज्य में किसकी सरकार है। यह बात राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह के साथ जिला कुल्लू में भारी बारिश के कारण आपदाग्रस्त स्थानों का दौरा करने और प्रभावितों से मिलने के बाद पत्रकारों से कही।

लाखों रुपए के विदेशी मादक पदार्थ सहित 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मंगलवार रात को लाखों रुपए के विदेशी मादक पदार्थ की खेप सहित 2 अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने एलएसडी (लाइसर्जिक एसिड डाइएथाइलमाइड) नामक नशे के 550 मुद्रांक (स्टैंप) की खेप बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह मादक पदार्थ इंगलैंड व नाइजीरिया में पाया जाता है। ऐसे में मामले के तार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जुड़े होने की प्रबल संभावना है। 

हिमाचलवासी मेरा परिवार, केंद्र सरकार के समक्ष उठाऊंगी प्रदेश की आवाज
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह के साथ मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के देयोरी गांव में आपदा से हुए नुक्सान का जायजा लिया। उन्होंने वहां पीड़ितों से मिलकर उनका दुख-दर्द बांटा और उन्हें हिम्मत बंधाते हुए हरसंभव सहायता का भरोसा दिया। उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देयोरी के भवन को हुए नुक्सान का भी निरीक्षण किया। 

जेओए आईटी पेपर लीक मामले में आरोपी नितिन आजाद की जमानत याचिका खारिज 
प्रदेश हाईकोर्ट ने जेओए आईटी पेपर लीक मामले में आरोपी नितिन आजाद की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। न्यायाधीश सुशील कुकरेजा ने अपने निर्णय में कहा कि नितिन आजाद के खिलाफ गंभीर आरोप है, इस कारण फिलहाल उसका जमानत पर छोड़ा जाना कानूनी तौर पर वाजिब नहीं होगा।

समरहिल चौक पर ABVP-SFI के बीच खूनी संघर्ष, 3 कार्यकर्ता घायल
समरहिल चौक पर एक बार फिर से 2 छात्र गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। इस चौक पर सुबह के समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एसएफआई के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई। पुलिस के अनुसार इस दौरान वहां पर दोनों गुटों के 19 कार्यकर्ता शामिल थे, जिसमें से 3 को गंभीर चोटें आई हैं। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 2 और एसएफआई का एक कार्यकर्ता शामिल है।

स्थायी पॉलिसी नहीं लाई तो SMC शिक्षक 2 अक्तूबर से करेंगे आंदोलन
एसएमसी शिक्षकों ने सरकार को 30 सितम्बर तक का अल्टीमेटम दिया है। ऐसे में यदि सरकार उक्त अवधि में शिक्षकों के लिए स्थायी पॉलिसी नहीं लाती है तो 2500 से अधिक एसएमसी शिक्षक सड़कों पर उतरेंगे। शिक्षकों ने साफ कहा है कि 2 अक्तूबर से शिक्षक अपने परिजनों और बच्चों सहित सत्याग्रह आंदोलन करेंगे। इसके साथ ही इस दौरान पैन डाऊन हड़ताल भी होगी।

सेब पर आयात शुल्क घटाकर प्रदेश के बागवानों के साथ अन्याय कर रही केंद्र सरकार
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर हिमाचल प्रदेश के बागवानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है। मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले आपदा प्रभावित देयरी गांव का दौरा करने बाद मीडिया से बातचीत में प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अमेरिका से आयात होने वाले सेब पर आयात शुल्क 35 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है जोकि प्रदेश के बागवानों के साथ अन्याय है। 

पंजाबी गायक मास्टर सलीम के खिलाफ ठियोग थाने में शिकायत दर्ज
पंजाबी गायक मास्टर सलीम के खिलाफ ठियोग थाना में हिंदू समाज के लोगों द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है। हिंदू समाज के लोगों ने आरोप लगाया गया है कि मास्टर सलीम ने देवी मां चिंतपूर्णी की तुलना बाबा साई शाह कोटी जैसे एक नश्वर शरीर के साथ की है जो एक निंदनीय अपराध है। इस दौरान कालेश्वरी धाम मंदिर छैईधाला के संरक्षक विपिन वर्मा एवं अमित हिंदू ने मंगलवार को ठियोग थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। 

केलांग में 6.16 करोड़ से निर्मित बिलिंग पुल जनता को समर्पित
केलांग के समीप 6.16 करोड़ की लागत से बने बिलिंग पुल जनता को समर्पित कर दिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जम्मू से पुल का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार देश की सुरक्षा और सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के प्रति वचनबद्ध है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!