Edited By Vijay, Updated: 12 Sep, 2023 10:53 PM

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मंगलवार रात को लाखों रुपए के विदेशी मादक पदार्थ की खेप सहित 2 अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने एलएसडी (लाइसर्जिक एसिड डाइएथाइलमाइड) नामक नशे के 550 मुद्रांक (स्टैंप) की खेप बरामद की है।
इंदौरा (अजीज): हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मंगलवार रात को लाखों रुपए के विदेशी मादक पदार्थ की खेप सहित 2 अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने एलएसडी (लाइसर्जिक एसिड डाइएथाइलमाइड) नामक नशे के 550 मुद्रांक (स्टैंप) की खेप बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह मादक पदार्थ इंगलैंड व नाइजीरिया में पाया जाता है। ऐसे में मामले के तार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जुड़े होने की प्रबल संभावना है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजिंद्र जसवाल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि छोटा हरिद्वार मंदिर नजदीक कशियारी के पास 2 युवक किसी संदिग्ध वस्तु के साथ खड़े हैं, जिस पर मुख्य आरक्षी दीपक, मुख्य आरक्षी अंकुश कुमार, आरक्षी रजनीश व सुमित कुमार की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को मौके पर भेजा गया। उक्त दल द्वारा मौके पर पहुंच कर जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 550 स्टैंप एलएसडी बरामद की गई, जिसकी मात्रा 12.35 ग्राम आंकी गई। इसकी एक ग्राम की कीमत 3 से 3.50 लाख रुपए है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान रॉकी मल्होत्रा (29) पुत्र अशोक कुमार निवासी दशहरा मैदान खरड़ एसएएस नगर (मोहाली) व मुकेश कुमार (28) पुत्र राम चंद निवासी इमली वाला मंदिर खरड़ एसएएस नगर (मोहाली) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से बरामद नशे की खेप को कब्जे में लेकर उन्हें गिरफ्तार कर इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। आगामी छानबीन जारी है।
क्या है स्टैंप
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नशा करने वाले इस स्टैंप को अपने मुंह में रखते हैं जिसका कई घंटों तक नशा रहता है। कांगड़ा जिला में पकड़े जाने वाली स्टैंप नशे की यह पहली इतनी बड़ी खेप है।
35 से 40 लाख रुपए बताई जा रही कीमत
नशे के बाजार में इसकी कीमत 35 से 40 लाख रुपए बताई जा रही है और इस मादक पदार्थ की प्रदेश में पकड़ी गई अब तक की यह सबसे बड़ी खेप है। सूत्रों की मानें तो देश भर की यह दूसरी सबसे बड़ी खेप इस पदार्थ की जब्त की गई है। यह नशा बहुचर्चित अनमोल हत्याकांड के बाद चर्चा में आया था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here