Edited By Jyoti M, Updated: 12 May, 2025 11:34 AM

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही जारी करने वाला है। इस साल, कक्षा 10 की परीक्षाएं 4 मार्च, 2025 से शुरू होकर 22 मार्च, 2025 तक आयोजित की गईं। वहीं, कक्षा...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही जारी करने वाला है। इस साल, कक्षा 10 की परीक्षाएं 4 मार्च, 2025 से शुरू होकर 22 मार्च, 2025 तक आयोजित की गईं। वहीं, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च, 2025 को संपन्न हुईं। इन परीक्षाओं में राज्य भर से बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए थे।
हालांकि HPBOSE ने अभी तक आधिकारिक तौर पर परिणाम घोषित करने की निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन पिछले साल, बोर्ड ने कक्षा 12 के नतीजे 29 अप्रैल, 2024 को और कक्षा 10 के नतीजे 7 मई, 2024 को घोषित किए थे। इस साल भी इसी समय-सीमा के आसपास परिणाम आने की संभावना है। बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अपने रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण तैयार रखें ताकि परिणाम घोषित होते ही वे तुरंत अपना परिणाम देख सकें। परिणाम HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके साथ ही, सभी विषयों को मिलाकर कुल मिलाकर भी 33% अंक प्राप्त करना आवश्यक है। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी विषय की परीक्षा 80 अंकों की है, तो छात्रों को उस विषय में कम से कम 26 अंक हासिल करने होंगे। यह नियम कक्षा 10वीं की परीक्षा पर भी लागू होता है।
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हिमाचल बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है। इन रिपोर्टों में यह भी संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड 15 मई, 2025 तक परिणाम घोषित कर सकता है। इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 1.95 लाख छात्रों ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया था, जो परीक्षाओं के महत्व और व्यापक भागीदारी को दर्शाता है। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक घोषणाओं के लिए HPBOSE की वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर रखें।