Himachal: सुक्खू सरकार की बड़ी पहल, अब इलाज के लिए घर आएगी एंबुलैंस, मिलेंगी नि:शुल्क दवाइयां

Edited By Jyoti M, Updated: 12 Apr, 2025 10:09 AM

himachal big initiative of sukhu government

हिमाचल प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बुजुर्गों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसमें उन्हें घर-द्वार पर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बुजुर्गों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसमें उन्हें घर-द्वार पर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस योजना के तहत एंबुलैंस वैन बुजुर्गों के घर तक पहुंचेगी, जिसमें डॉक्टर, नर्स और फार्मासिस्ट होगा। डॉक्टर मरीजों का इलाज उनके घर पर ही करेंगे, जिससे बुजुर्गों को अस्पताल जाने की कठिनाई से बचाया जाएगा। यह योजना उन ग्रामीण इलाकों और पंचायतों के लिए शुरू की जाएगी, जहां सड़क मार्ग की सुविधा उपलब्ध है।

नि:शुल्क दवाइयां और स्वास्थ्य सेवाएं

इस एंबुलैंस वैन में दवाइयां, ऑक्सीजन सिलैंडर और अन्य जरूरी स्वास्थ्य उपकरण भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही, 33 प्रकार के मेडिकल टेस्ट भी वैन में किए जाएंगे। अगर किसी बुजुर्ग को कोई गंभीर बीमारी होती है तो उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। इलाज के दौरान मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां दी जाएंगी और उनके स्वास्थ्य संबंधी सैंपल भी घर पर ही लिए जाएंगे। इन सैंपल्स की रिपोर्ट मरीज के परिजनों के मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी, ताकि वे समय रहते इलाज करवा सकें।

मुख्यमंत्री ने गारंटी को शुरु करने के दिए निर्देश   

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस योजना की घोषणा करते हुए इसे जल्दी लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बैठक कर इस योजना की तैयारियों का जायजा लिया। इस योजना के तहत, जब भी किसी मरीज को डॉक्टर की जरूरत होगी तो नजदीकी अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग की टीमें मरीज के घर पर इलाज देने के लिए भेजी जाएंगी।

ऑन कॉल पर डॉक्टर घर आएंगे

ग्रामीण इलाकों में अगर किसी मरीज की तबीयत खराब होती है, तो उनके तीमारदार नजदीकी अस्पताल में फोन करके डॉक्टर को घर बुला सकेंगे। यह सुविधा भी इस योजना में शामिल की गई है, जिससे मरीजों को राहत मिलेगी और उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कांग्रेस ने घर-द्वार पर चिकित्सा सुविधा की दी थी गारंटी

कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में हिमाचल प्रदेश की जनता को घर-द्वार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की गारंटी दी थी। अब मुख्यमंत्री सुक्खू और स्वास्थ्य विभाग की टीम इस गारंटी को धरातल पर उतारने के लिए काम कर रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस योजना की शुरुआत से बुजुर्गों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जो अब तक स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!