Edited By Rahul Singh, Updated: 26 Jul, 2024 11:13 PM
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जालंधर से ताल्लुक रखने वाले राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने हिमाचल के हक में बड़ी डिमांड रखी है। हरभजन ने राज्यसभा में स्वास्थ्य को लेकर मुद्दा उठाया। उन्होंने पंजाब के तलवाड़ा में खंडहर में तब्दील हो रहे भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट...
हिमाचल डैस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जालंधर से ताल्लुक रखने वाले राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने हिमाचल के हक में बड़ी डिमांड रखी है। हरभजन ने राज्यसभा में स्वास्थ्य को लेकर मुद्दा उठाया। उन्होंने पंजाब के तलवाड़ा में खंडहर में तब्दील हो रहे भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड अस्पताल का मुद्दा उठाया। हरभजन ने केंद्र सरकार के जरिये संचालित बीबीएमबी हॉस्पिटल तलवाड़ा को एम्स या पीजीआई में तब्दील करने की मांग उठाई।
उन्होंने कहा, ''रोटी, कपड़ा, मकान के साथ-साथ जैसे स्वास्थ्य सुविधा भी हमारा मौलिक अधिकार है। जिस प्रकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है, उसकी तरह सबके स्वास्थ्य पर भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है। केंद्र सरकार के अंतर्गत विद्युत मंत्रालय बीबी.एमबी अस्पताल तलवाड़ा को कफी समय पहले बनाया गया था। तब कई किलोमीटर से लोग आकर वहां इलाज करवाते थे, लेकिन अब अनदेखी के कारण बीबीएमबी अस्पताल तलवाड़ा की हालत खराब हो रही है। स्वास्थ्य डॉक्टरों और उपकरणों की कमी के कारण ज्यादातर मरीजों को पीजीआई रैफर कर दिया जाता है, लेकिन वहां पहले से भी बहुत भीड़ है और रास्ता भी लंबा है जिस कारण कई मरीज रास्ते में ही दम तोड़ जाते हैं और जो वहां पहुंचते हैं तो उनको वेंटिलेटर के लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ जाता है।''
यह भी पढे़ं- हिमाचल में आने वाले 2 करोड़ पर्यटकों को लगेगा झटका, HC ने जारी किए आदेश
उन्होंने आगे कहा, ''जिस तरह केंद्र सरकार स्वास्थ्य की ओर ध्यान देकर अन्य जगहों पर काम कर रही है ठीक उसी तरह तलवाड़ा के इस अस्पताल को एम्स या पीजीआई में तब्दील कर देना चाहिए ताकि पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के लोग यहां आकर अपना इलाज समय पर करवा सकें।'' उन्होंने आगे कहा, ''एम्स या पीजीआई में तब्दील करने के लिए बीबीएमसी तलवाड़ा में बेसिक सुविधाएं पहले से ही उपलब्ध हैं। तलवाड़ा का ये अस्तपाल पहले से ही 100 से ज्यादा मरीजों के बैड से बना हुआ है। यहां पहले से ही 2500 सरकारी मकान कर्मचारियों के लिए बने हुए हैं, जो खंडरों में तब्दील हो रहे हैं। अस्पताल को चलाने के लिए यहां बिजली और पानी की पहले से ही सुविधा है, जिससे एम्स या पीजीआई बनाने के लिए सरकार का पैसा भी कम खर्च होगा।''
अगर डिमांड हुई पूरी तो हिमाचल के लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
बता दें कि अगर केंद्र सरकार इस मुद्दे पर गौर करती है और बीबीएमसी तलवाड़ा अस्पताल को एम्स या पीजीआई में तब्दील किया जाता है तो हिमाचल के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल, हिमाचल के बिलासपुर जिले में एक एम्स है। वहीं इसके बाद पीजीआई चंडीगढ़ है जहां लोग इलाज के लिए जाते हैं। हालांकि, यहां भीड़ रहती है और मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। वहीं तलवाड़ा शहर हिमाचल के बॉर्डर के साथ लगता है, जहां से कई मरीज आसानी से राहत हासिल कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश की खबरें अब हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से पढ़ें Click Here