Hamirpur: युवक पर बलात्कार और मारपीट के आरोप लगाने वाली युवती ने बदले बयान, ​जानिए मामला

Edited By Kuldeep, Updated: 25 Apr, 2025 06:05 PM

hamirpur youth rape changed statement

वीरवार को कांगड़ा के खुंडियां क्षेत्र की एक युवती ने युवक पर बलात्कार करने और मारपीट करने की सदर थाना में दर्ज करवाई शिकायत पर अगले दिन बयान बदल दिए हैं।

हमीरपुर (अजय): वीरवार को कांगड़ा के खुंडियां क्षेत्र की एक युवती ने युवक पर बलात्कार करने और मारपीट करने की सदर थाना में दर्ज करवाई शिकायत पर अगले दिन बयान बदल दिए हैं। युवती ने बताया कि मिस अंडरस्टैंडिंग के चलते उसने युवक पर ये आरोप लगाए थे। युवती के बयान देने के उपरांत सदर पुलिस की मेहनत पर पानी फिर गया है, क्योंकि वीरवार को युवती की दी शिकायत के तुरंत बाद ही सदर पुलिस ने देर रात उस युवक को उसके खुंडिया स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया था।

शुक्रवार को पुलिस ने शिकायतकर्त्ता युवती को माननीय मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां पर युवती ने अपने बयान में कहा कि मिस अंडरस्टैंडिंग के चलते उसने युवक के खिलाफ शिकायत दी थी। युवती ने गुहार लगाई कि उस युवक को तुरंत रिहा कर दिया जाए। इस बीच जानकारी मिली है कि शिकायतकर्त्ता युवती और युवक की मंगनी भी पहले ही फिक्स हो चुकी थी और उनका जल्दी ही विवाह होना तय हुआ था।

बता दें कि वीरवार को सदर थाना में शिकायतकर्त्ता युवती ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह वर्ष 2024 में हमीरपुर के एक कोचिंग सैंटर में कोचिंग ले रही थी और क्वार्टर में रह रही थी। इस दौरान खुंडियां क्षेत्र का ही एक लड़का जो उसका उसका परिचित भी था, उसके सम्पर्क में आया। युवती ने शिकायत में बताया था कि उस युवक ने हमीरपुर स्थित युवती के क्वार्टर में आकर उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान युवक ने उसकी जबरदस्ती मांग में सिंदूर भरने की रील भी बनाई थी। इसी रील के तहत उसने ब्लैकमेल करके कई बार उससे बलात्कार करने के साथ मारपीट भी की।

एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था, जिसके उपरांत युवक की तलाश कर उसे वीरवार देर रात को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को शिकायतकर्त्ता युवती ने माननीय मैजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दिया है कि मिस अंडरस्टैंडिंग के चलते उसने शिकायत दी थी, जिसके बाद युवक को रिहा कर दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!