Hamirpur: शादी का माहौल गम में बदला, दूल्हे सहित परिवार के सदस्यों पर रंगड़ों ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती

Edited By Jyoti M, Updated: 14 Apr, 2025 10:17 AM

hamirpur wedding atmosphere turned into grief

हमीरपुर जिले के उपमंडल नादौन के अंतर्गत आने वाले भरमोटी के पास रक्कड़ गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक शादी से पहले मंदिर में माथा टेकने गए दूल्हे सहित परिवार के सदस्यों पर अचानक रंगड़ों (मधुमक्खियों) ने हमला कर दिया। इस हमले में एक ही...

हिमाचल डेस्क। हमीरपुर जिले के उपमंडल नादौन के अंतर्गत आने वाले भरमोटी के पास रक्कड़ गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक शादी से पहले मंदिर में माथा टेकने गए दूल्हे सहित परिवार के सदस्यों पर अचानक रंगड़ों (मधुमक्खियों) ने हमला कर दिया। इस हमले में एक ही परिवार के करीब 25 सदस्य घायल हो गए, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें नादौन अस्पताल में भर्ती किया गया है।

शादी से पहले पूजा के लिए पहुंचे थे मंदिर

जानकारी के अनुसार करौर गांव निवासी दिलीप सिंह के बेटे नवीन की शादी की रस्में शुरू होने जा रही  थीं। शादी से पहले परिवार और रिश्तेदार गुगा मंदिर में माथा टेकने के लिए इकट्ठा हुए थे। सभी ने सुबह पूजा-अर्चना की, रोट प्रसाद चढ़ाया और माथा टेककर वापसी के लिए निकल ही रहे थे कि तभी अचानक मंदिर परिसर के पास रंगड़ों ने झुंड में हमला कर दिया।

अचानक हुए हमले से मची अफरातफरी

रंगड़ों के अचानक हमले से वहां भगदड़ मच गई। लोगों ने जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना शुरू कर दिया, लेकिन झुंड में आए रंगड़ों ने हर किसी को निशाना बनाया। इस हमले में दूल्हा नवीन, इंदिरा देवी, पवन कुमार, हिमान सिंह, शुभम, सौरभ, अभिषेक, नितिन, कुसुमलता, प्रमोद, राहुल, गायत्री देवी सहित कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल में भर्ती, स्थिति चिंताजनक

घायलों में से पवन कुमार की तबीयत अत्यधिक खराब बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को तुरंत नादौन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार भी किया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि बच्चों सहित कुल 25 लोग इस हमले से प्रभावित हुए हैं।

शादी का माहौल गम में बदला

जिस परिवार में खुशी और उत्साह का माहौल था, वह अचानक इस हादसे के कारण गम में बदल गया। फिलहाल शादी की रस्मों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है और पूरा परिवार अस्पताल में घायलों की देखरेख में लगा हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

94/8

13.0

Kolkata Knight Riders

Punjab Kings are 94 for 8 with 7.0 overs left

RR 7.23
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!