Edited By Jyoti M, Updated: 24 Oct, 2024 10:19 AM
बड़सर उपमंडल की बड़सर पंचायत के वार्ड नम्बर 4 में गत 17 अक्तूबर को संजीव कुमार पुत्र मुंशी राम के घर हुई लाखों के आभूषणों और 80,000 रुपए के करीब नकदी की चोरी की पुलिस छानबीन में लगी है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली है।
बिझड़ी, ( सुभाष ): बड़सर उपमंडल की बड़सर पंचायत के वार्ड नम्बर 4 में गत 17 अक्तूबर को संजीव कुमार पुत्र मुंशी राम के घर हुई लाखों के आभूषणों और 80,000 रुपए के करीब नकदी की चोरी की पुलिस छानबीन में लगी है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली है।
हालांकि पुलिस ने सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से कैमरे में कैद एक व्यक्ति की फुटेज ढूंढ निकाली है लेकिन मुंह पर मास्क लगाने और फोटो क्लीयर न आने से चोर की सही पहचान करने में मशक्कत करनी पड़ रही है।
इसके चलते बड़सर पुलिस ने सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद फुटेज को जारी करते हुए सर्वसाधारण से इस व्यक्ति को पहचानने और सही पता तथा जानकारी देने के लिए सहयोग की अपील की है।
सही पता और जानकारी देने वाले को 50,000 रुपए का नकद ईनाम भी घोषित किया है। पुलिस थाना प्रभारी बड़सर प्रवीण राणा ने बताया कि हालांकि पुलिस अपनी तरफ से चोर को पकड़ने के लिए जांच में जुटी है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here