Edited By Jyoti M, Updated: 20 Mar, 2025 04:29 PM

जिला वन विभाग की बीट रंगस के अंतर्गत नौहंगी क्षेत्र में वीरवार सुबह तड़के एक पिकअप से खैर के अवैध 7 स्लीपर बरामद किए जाने का मामला प्रकाश में है। सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पिकअप को कब्जे में लेकर चालक को भी हिरासत में लिया है जबकि अन्य लोग मौके...
हमीरपुर, (अजय): जिला वन विभाग की बीट रंगस के अंतर्गत नौहंगी क्षेत्र में वीरवार सुबह तड़के एक पिकअप से खैर के अवैध 7 स्लीपर बरामद किए जाने का मामला प्रकाश में है। सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पिकअप को कब्जे में लेकर चालक को भी हिरासत में लिया है जबकि अन्य लोग मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
चालक की पहचान अनु हुसैन पुत्र गुलाम निवासी सलोह तहसील नादौन के रूप में हुई है। सदर पुलिस उक्त चालक से इस घटना को अंजाम देने वाले लोगो के बारे पूछताछ कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रंगस बीट में तैनात फारेस्ट गार्ड ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है। जिसके उपरांत पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि फारेस्ट गार्ड को वीरवार सुबह तड़के सूचना मिली कि कुछ लोग खैर के स्लीपर बिना परमिट के पिकअप में ले जाने की फिराक में हैं। फारेस्ट गार्ड ने सूचना मिलने के उपरांत अन्य कर्मियों सहित रंगस के मंडप गांव के नजदीक पिकअप को रोका, जिसमें खैर के 7 स्लीपर बरामद हुए। इस कार्रवाई के दौरान पिकअप में मौजूद कुछ लोग मौके से भाग खड़े हुए, जबकि चालक को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर सदर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर गाडी को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया।
पुलिस की पूछताछ में चालक ने खुलासा किया कि मौके से भागा एक युवक नादौन के गगाल क्षेत्र से ताल्लुक रखता है। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की पूछताछ में जुट गई है। मामले की पुष्टि एस.एच.ओ.सदर यादेश ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि स्लीपर बरामद किए गए हैं। चालक को हिरासत में लेकर बी.एन.एस. की सेक्शन 303 और फारेस्ट एक्ट 41,42 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मामले में शामिल बाकी लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।