Hamirpur: डिपुओं में 3 माह बाद आएगी चना और मलका दालें

Edited By Jyoti M, Updated: 04 Dec, 2024 12:56 PM

hamirpur gram and malka pulses will arrive in depots after 3 months

सहकारी सभा के डिपुओं में मिलने वाली सस्ती दालें दाल चना, मलका और उड़द पिछले करीब 3 महीनों से गायब थीं। इसके कारण राशनकार्ड धारकों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सस्ती दालें नहीं मिल रही थी। इससे गरीब व मध्यवर्गीय जनता पर महंगाई की मार पड़ रही थी।

हमीरपुर, (राजीव): सहकारी सभा के डिपुओं में मिलने वाली सस्ती दालें दाल चना, मलका और उड़द पिछले करीब 3 महीनों से गायब थीं। इसके कारण राशनकार्ड धारकों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सस्ती दालें नहीं मिल रही थी। इससे गरीब व मध्यवर्गीय जनता पर महंगाई की मार पड़ रही थी।

सिविल सप्लाई कार्पोरेशन द्वारा मिलने वाली सस्ती दालों के टैंडर न होने से डिपुओं में दालों की सप्लाई बंद रही। बता दें कि सरकार ने अब दालों के टेंडर कर दिए हैं। लोगों को 2 दालें जिनमें दाल चना व मलका मिलेगी। लोगों को सिर्फ दिसम्बर माह की ही दालें मिलेंगी।

उधर अब सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के एरिया मैनेजर संजीव वर्मा ने बताया कि सरकार ने दालों के टैंडर कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि इसी महीने की 4 या 5 तारीख से दालों की सप्लाई आनी शुरू हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस बार लोगों को दाल चना तथा मलका दाल मिलेगी। उन्होंने बताया कि उड़द की दाल के टैंडर अभी तक नहीं हुए हैं लेकिन मलका व उड़द दोनों में से एक ही दाल लोगों को मिलती है। उन्होंने कहा कि ऊना व हमीरपुर जिलों की सभी सहकारी सभाओं में 11 या 12 दिसम्बर तक सस्ती दालें पहुंचा दी जाएंगी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!