Hamirpur: रोमांचक मैच में अभिनेता 11 ने नेता 11 को 2 विकेट से हराया

Edited By Kuldeep, Updated: 23 Mar, 2025 10:10 PM

hamirpur cricket match leader loser

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की टीबी मुक्त भारत पहल के अन्तर्गत मुंबई के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में नेता बनाम अभिनेता मैत्री क्रिकेट मैच डे-नाइट टी 20 का आयोजन हुआ।

हमीरपुर (ब्यूरो): पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की टीबी मुक्त भारत पहल के अन्तर्गत मुंबई के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में नेता बनाम अभिनेता मैत्री क्रिकेट मैच डे-नाइट टी 20 का आयोजन हुआ। अभिनेता इलैवन और नेता इलैवन के बीच टीबी जागरूकता के लिए शनिवार को टी 20 फ्रैंडली मैच खेला जिसमें सुनील शेट्टी की अगुवाई वाली अभिनेता इलैवन ने दो विकेट से जीत दर्ज की। देर रात तक चले मैच में दोनों टीमों के उम्दा प्रदर्शन के चलते इस रोमांचक मैच का फैसला आखिरी ओवर में हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेता 11 की टीम ने यूसुफ पठान के 119 रन, मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाबाद 54 रन, चंद्रशेखर आजाद के 29 रन और कप्तान अनुराग ठाकुर ने 18 रन की बदौलत तीन विकेट पर 249 रन बनाए जिसे सुनील शेट्टी की अगुवाई वाली अभिनेता इलैवन ने चार गेंद बाकी रहते ही आठ विकेट के नुक्सान पर 251 रन बनाकर मैच जीत लिया।

अभिनेता 11 की ओर से 38 गेंदों पर 119 रन की पारी खेलने वाले यूसुफ पठान को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया, वहीं अनुराग सिंह ठाकुर को बैस्ट फील्डर के अवार्ड से नवाजा। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मैच की विजेता टीम और उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खिताबों से नवाजा। टीबी मुक्त भारत जागरूकता अभियान के इस मैच की शुरूआत महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के उद्बोधन से जबकि समापन उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के उद्बोधन से हुआ। नेता 11 टीम का नेतृत्व पूर्व मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर तो अभिनेता 11 की कमान सुनील शेट्टी के हाथों में थी।

अनुराग ठाकुर द्वारा आयोजित इस मैत्री क्रिकेट मैच में महाराष्ट्र गवर्नर सीपी राधाकृष्णन, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अभिनेता सलमान खान समेत सांसद सुप्रिया सुले, अरविंद सावंत व प्रीतम मुंडे की उपस्थिति थी। राज्यपाल की उपस्थिति में इस टी 20 क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर नेता 11 ने पहले बल्लेबाजी चुनी। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि भारत की संसद 140 करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करती है और जनप्रतिनिधियों के अनुभव का लाभ समाज को मिले ऐसी अपेक्षा रखती है। मैच के समापन पर खिलाड़ियों को सम्मानित करने के उपरांत उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि नेता बनाम अभिनेता के इस क्रिकेट मैच के आयोजन के पीछे अनुराग सिंह ठाकुर की सोच काफी दूरदर्शी और प्रभावी है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टीबी मुक्त भारत अभियान को ऐसे कार्यक्रम और बल देते हैं।

नेता 11 टीम के कप्तान अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए हम देश के कोने-कोने जाकर मैच खेलेंगे और जनता को टीबी के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे। आज मुंबई में अभिनेता टीम के साथ मैच खेलना एक शानदार अनुभव है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान की दिशा में ऐसे आयोजन जागरूकता को बढ़ाने के लिए मददगार सिद्ध होंगे। अभिनेता 11 टीम के कप्तान सुनील शेट्टी ने कहा कि अनुराग ठाकुर हर बार इस तरह के मैच का आयोजन करते हैं और इसका मुख्य मकसद यही संदेश पहुंचाना होता है कि हमें देश से टीबी को खत्म करना है।

टीबी मुक्त भारत क्रिकेट मैच में बॉलीवुड सितारे सलमान खान, अर्जुन रामपाल, अर्जुन कपूर, डीनो मोरिया, राजपाल यादव, सोनू सूद, जैकी श्राफ, अनुपम खेर, सुदीप किच्चा, तुषार कपूर, जैकी भगनानी, वरुण शर्मा व वरुण बडोला इत्यादि ने भागीदारी की। नेता एकादश: अनुराग सिंह ठाकुर (कप्तान), कमलेश पासवान, मनोज तिवारी, राममोहन नायडू, मोहम्मद अजहरुद्दीन, यूसुफ पठान, श्रीकान्त शिंदे, लावु श्रीकृष्ण, दीपेन्द्र हुड्डा, गुरमीत सिंह हेयर, के. सुधाकर, चन्द्रशेखर अभिनेता एकादश: सुनील शेट्टी ( कप्तान), सोहेल खान, शरद केलकर, राजा भेरवानी, शबीर अहलूवालिया, दारुवाला फ़्रीडी, समीर कोचर, नवदीप तोमर, सनी देओल, अभिषेक कपूर, सिद्धार्थ जाधव, मुद्सिर भट्ट इत्यादि ने भागीदारी की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!