Edited By Jyoti M, Updated: 14 Apr, 2025 12:58 PM

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को हमीरपुर का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने उपायुक्त कार्यालय परिसर में बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर आयोजित...
हिमाचल डेस्क। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को हमीरपुर का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने उपायुक्त कार्यालय परिसर में बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने सभी को डॉ. अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दीं और कहा कि बाबा साहेब ने भारत के संविधान को आकार देने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए और संविधान की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने हमीरपुर जिले में कुल 8 विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि हमीरपुर को स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जाएगा। इसके तहत डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर में जल्द ही नेफ्रोलॉजी (किडनी संबंधित इलाज) और न्यूरोलॉजी विभाग की शुरुआत की जाएगी। न्यूरोलॉजी विभाग की घोषणा आगामी कैबिनेट बैठक में की जाएगी।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने यह भी बताया कि हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश का पहला कैंसर संस्थान (Cancer Institute) स्थापित किया जाएगा, जो उत्तर भारत का सबसे बड़ा कैंसर संस्थान होगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए सरकार ने 85 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में सुविधाएं बेहतर करने के लिए जल्द ही सभी मेडिकल संस्थाओं के प्रमुखों के साथ एक बैठक की जाएगी। इसमें नीतिगत फैसले लेकर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को और मज़बूती दी जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए फर्नीचर की स्वीकृति भी दी जा चुकी है और कॉलेज का शेष निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ विधायक सुरेश कुमार, विधायक कैप्टन रंजीत राणा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुमन भारती सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री के उपायुक्त कार्यालय पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि सरकार जनता की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है और आने वाले समय में हमीरपुर को चिकित्सा सुविधाओं का बड़ा केंद्र बनाया जाएगा।