Himachal: कार हादसे में मारे गए 5 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार, एक ही घर से उठीं 4 अर्थियां

Edited By Vijay, Updated: 26 Apr, 2025 11:09 AM

funeral of 5 people died in car accident

मंडी जिला में बीते दिन पेश आए कार हादसे में जान गंवाने वाले 5 लोगों का शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य....

गोहर (ख्यालीराम): मंडी जिला में बीते दिन पेश आए कार हादसे में जान गंवाने वाले 5 लोगों का शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य दुनी चंद, उनकी पत्नी कांता देवी, 10 माह की बेटी किंजल निवासी तरौर और मीना देवी निवासी नेपाल शामिल हैं, जबकि पांचवें मृतक डाहलू राम का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नौण में किया गया।

नगालनी के श्मशानघाट में दिल दहला देने वाले इस दृश्य में दूल्हा छोटे शेर सिंह ने चारों मृतकों की चिताओं को मुखाग्नि दी। हादसे में एक ही घर से 4 अर्थियां उठने से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सैंकड़ों लोगों ने नम आंखों से मृतकों को अंतिम विदाई दी।
PunjabKesari

बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब सेगली से भाटकी धार लौट रही बारात में शामिल एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दुनी चंद, उनकी पत्नी, 10 माह की बेटी और नेपाल निवासी मीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डाहलू राम की भी अस्पताल ले जाते समय जान चली गई।

इस हादसे ने दुनी चंद की दो मासूम बेटियों को अनाथ कर दिया। अब उनके सिर से माता-पिता का साया उठ चुका है। छोटे भाई और दादा पर अब इन बच्चियों की जिम्मेदारी आ गई है। परिजन इस हादसे से गहरे सदमे में हैं और रो-रो कर बेहाल हैं।
PunjabKesari

स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उपमंडलाधिकारी नागरिक गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि प्रशासन की ओर से तत्काल राहत के तौर पर प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है। अन्य राहत राशि नियमानुसार दी जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Punjab Kings are 0 for 0 with 20.0 overs left

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!