Edited By Kuldeep, Updated: 20 Jan, 2025 07:06 PM
जिला सिरमौर के एक नामी शिक्षण संस्थान के मालिक पर संस्थान में ही कार्यरत एक महिला कर्मी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।
नाहन (आशु): जिला सिरमौर के एक नामी शिक्षण संस्थान के मालिक पर संस्थान में ही कार्यरत एक महिला कर्मी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने संस्थान के आरोपी मालिक को जांच में शामिल होने के लिए बाकायदा नोटिस भी जारी किया है। जांच में शामिल न होने की स्थिति में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है। मामला जिला मुख्यालय नाहन से जुड़ा है। हालांकि मामला कुछ दिन पहले का है लेकिन इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब सोमवार शाम इस संबंध में सिरमौर पुलिस ने लिखित तौर पर मामले की जानकारी मीडिया को उपलब्ध करवाई।
एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि इस संदर्भ में इसी महीने 15 जनवरी को नाहन शहर के एक शिक्षण संस्थान में कार्यरत महिला कर्मचारी ने महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। इसमें महिला कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि गत 14 जनवरी को सुबह 10:50 बजे जब यह संस्थान की नाहन शाखा में मौजूद थी तो उसके मोबाइल पर संस्थान के मालिक ने फोन किया कि वह नीचे आ जाए, उन्हें गाड़ी में ऑफिस के काम से जरजा जाना है। इसके बाद वह नाहन शाखा सेगाड़ी में बैठी तो वह उसे बिरोजा फैक्टरी से नीचे ऑफिस न जाकर सीधा शिमला रोड से होते हुए किसी सुनसान जगह ले गया और वहां उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा।
एएसपी ने बताया कि शिकायतकर्त्ता महिला कर्मचारी ने यह भी बताया कि इस बीच संस्थान का मालिक उसे बार-बार शराब पीने के लिए भी बोल रहा था। वह काफी घबराई हुई थी, जिसने अपनी समझ से अपनी लाइव लोकेशन और मैसेज आदि अपने दोस्त को भेजे और अपनी मां के फोन का बहाना बनाकर अपने घर आ गई, जिसके बाद उसने पूरी बात अपने घरवालों को बताई। एएसपी ने बताया कि महिला की उक्त शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत महिला थाना नाहन में केस दर्ज किया गया।
एएसपी ने बताया कि मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है, जिसमें सभी तथ्यों का सत्यापन किया जा रहा है। इस सिलसिले में आरोपी को मामले की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भी जारी किया गया है, जो अभी तक शामिल नहीं हुआ है, जांच में शामिल न होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।