Edited By Kuldeep, Updated: 07 Apr, 2025 07:22 PM

बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास दियोटसिद्ध और न्यास द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मचारियों की जिनकी 31 मार्च, 2025 को 2 वर्ष की अनुबंध सेवा अवधि पूरी हो चुकी है, को नियमित करने की औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं।
दियोटसिद्ध (सुभाष) : बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास दियोटसिद्ध और न्यास द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मचारियों की जिनकी 31 मार्च, 2025 को 2 वर्ष की अनुबंध सेवा अवधि पूरी हो चुकी है, को नियमित करने की औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। अब उन्हें जल्द ही नियमित कर पदोन्नति भी मिलने जा रही है। नियमित होने वाले कर्मचारियों में बाबा बालक नाथ महाविद्यालय चकमोह में अनुबंध आधार पर कार्यरत प्रवक्ता हिंदी, रसायन विज्ञान, राजनीतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, गणित तथा बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास दियोटसिद्ध में अनुबंध आधार पर फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत फार्मासिस्ट शामिल हैं।
इसके साथ ही वर्ष 2025 में अलग-अलग माह में बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास दियोटसिद्ध में कार्यरत 4 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की सेवाओं को भी मंदिर न्यास में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों जिनमें लंगर सहायक के 3 व चौकीदार का 1 पद रिक्त है, को नियमित किया जाएगा।
इसके अलावा बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास दियोटसिद्ध द्वारा संचालित बाबा बालक नाथ मॉडल स्कूल चकमोह में नियमित आधार पर शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत शारीरिक शिक्षक की सेवाओं को प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा के रिक्त पद पर पदोन्नत किया जाएगा।
इस सन्दर्भ में मंदिर न्यास अध्यक्ष में राजेन्द्र कुमार गौतम उपमंडलाधिकारी बड़सर एवं अध्यक्ष न्यास बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास दियोटसिद्ध का कहना है कि मंदिर न्यास तथा मंदिर न्यास द्वारा संचालित जिन संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों का 2 वर्ष का अनुबंध पूरा हो चुका है, उनको नियमित करने के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और जल्द ही पात्र कर्मचारियों को नियमित करने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।