Edited By Vijay, Updated: 29 Mar, 2025 02:30 PM

पांवटा साहिब में एक बार फिर हाथियों ने उत्पात मचाया गया। देर रात तीन हाथियों के एक झुंड ने बहराल क्षेत्र में फसलों को नुक्सान पहुंचाया गया। हाथी क्षेत्र में गेहूं, बरसीन और आम के बगीचे को तहस-नहस करने के बाद जंगल का रुख कर गए।
नाहन (आशु): पांवटा साहिब में एक बार फिर हाथियों ने उत्पात मचाया गया। देर रात तीन हाथियों के एक झुंड ने बहराल क्षेत्र में फसलों को नुक्सान पहुंचाया गया। हाथी क्षेत्र में गेहूं, बरसीन और आम के बगीचे को तहस-नहस करने के बाद जंगल का रुख कर गए। तीन दिनों में हाथियों के उत्पात की यह दूसरी घटना है। वन विभाग ने लोगों से इस दिशा में सतर्क रहने की भी अपील की है।
जानकारी के अनुसार रात करीब 2 बजे तीनों हाथियों ने बहराल क्षेत्र में दस्तक दी। इस दौरान उन्होंने तरण सिंह पुत्र पूर्ण सिंह निवासी बहराल की गेहूं की फसल और आम के बगीचे को नुक्सान पहुंचाया। इसके अलावा तरण सिंह के साथ लगती अवतार सिंह और बलजीत सिंह की बरसीन और गेहूं की फसल को भी काफी अधिक नुक्सान पहुंचाया। इसके साथ-साथ एक पाइनलाइन को भी तोड़ डाला। नुक्सान करने के बाद ये तीनों हाथी बहराल बीट के मस्तली सी-2 के जंगल की तरफ रुख कर गए।
क्षेत्र में हाथियों की दस्तक की तस्दीक खेतों में पड़े उनके मल से भी हो रही है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लिया। टीम में बहराल बीट के बीओ राम करण, फोरैस्ट गार्ड दीपक शर्मा व अमरीक सिंह शामिल थे। हालांकि सही नुकसान का आंकलन पटवारी द्वारा मौके का मुआयना करने के बाद ही सामने आ सकेगा, लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो करीब एक से डेढ़ बीघा भूमि पर हाथियों ने फसलों को क्षति पहुंचाई है, जिससे उन्हें काफी नुक्सान हुआ है। बता दें कि तीन दिन पहले भी तीन हाथियों के ही एक झुंड ने बातामंडी बीट के धूतनपुर जंगल में फॉरेस्ट की जमीन पर दर्जनों पौधों को नष्ट कर दिया गया था, जबकि कई आरसीसी के पोल भी तोड़ दिए थे, जिसके बाद ये हाथी सिम्बलवाड़ा के जंगल में रुख कर गए थे।
यहां ये भी बता दें कि एक लंबे अरसे से हाथियों का पांवटा साहिब घाटी में प्रवेश हो रहा है। हालांकि विभाग रिहायशी इलाकों में इनकी रोकथाम को लेकर कई कारगर कदम उठा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। यही वजह है कि पूर्व में नुक्सान पहुंचाने वाले कई इलाकों से ये हाथी दूरी भी बनाए हुए है। विभाग लोगों को लगातार हाथियों से बचाव को लेकर जागरूक भी कर रहा है।
पांवटा साहिब के डीएफओ ऐश्वर्य राज ने पुष्टि करते हुए बताया कि तीन हाथियों ने फसलों को नुक्सान पहुंचाया है। विभागीय टीम ने मौके का जायजा लिया है। आंकलन के बाद ही सही नुक्सान का पता चल सकेगा। उन्होंने सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि लोग जंगल की तरफ न जाएं। अपने घर के पास लाइट का इंतजाम जरूर रखें और हाथी दिखने पर तुरंत वन विभाग से संपर्क करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here