Edited By Jyoti M, Updated: 26 Oct, 2024 01:18 PM
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार विद्युत उपकेन्द्र नालागढ़ के एसाइड फीडर व सनेड़ के आदुवाल फीडर के रखरखाव व मुरम्मत के दृष्टिगत 27 व 28 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बी.बी.एन., (ठाकुर): हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार विद्युत उपकेन्द्र नालागढ़ के एसाइड फीडर व सनेड़ के आदुवाल फीडर के रखरखाव व मुरम्मत के दृष्टिगत 27 व 28 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी विद्युत उपमंडल नालागढ़ नम्बर 2 के सहायक अभियंता मुकेश शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि 27 अक्तूबर को प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक खोखरा, नालका, बागबानिया, खेडा चक, बेली देओर एवं औद्योगिक इकाइयां सनलाइफ, केसर, श्रीनिवास, बाबा टेक्री प्लास्ट आदि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
वहीं 28 अक्तूबर, को आदुवाल, सौडी गुजरां, नवांनगर, बोथुयां, अम्ब वाला, जेईवाल, कालाअम्ब, भोगपुर, भांगला व आसपास के क्षेत्र एवं औद्योगिक इकाइयों क्लीन वाटर, राना आटा चक्की, हिमगिरी, लखविंदर स्टोन क्रशर वेंकी इंडिया आदि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here