Edited By Jyoti M, Updated: 22 Jan, 2025 04:11 PM
फतेहपुर के बिजली विभाग ने सरकारी स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई शुरू की है, क्योंकि कई स्कूलों ने अपनी बिजली के बिल नहीं भरे थे। विभाग ने बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद बकाया बिलों का भुगतान नहीं करने पर एक स्कूल का बिजली कनेक्शन काट दिया है। इसके अलावा,...
हिमाचल डेस्क। फतेहपुर के बिजली विभाग ने सरकारी स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई शुरू की है, क्योंकि कई स्कूलों ने अपनी बिजली के बिल नहीं भरे थे। विभाग ने बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद बकाया बिलों का भुगतान नहीं करने पर एक स्कूल का बिजली कनेक्शन काट दिया है। इसके अलावा, 53 और स्कूलों के कनेक्शन काटने की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी।
बिजली विभाग का कहना है कि एक सरकारी स्कूल का बिल एक लाख रुपए से अधिक हो गया था, और उन्हें कई बार सूचित किया गया था। लेकिन स्कूल ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण आखिरकार बिजली कनेक्शन काटने का कदम उठाया गया। बिजली विभाग ने इन स्कूलों को टेम्परेरी डिस्कनेक्शन ऑर्डर (TDCO) भी जारी किया था, फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ। अब विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अगले दो दिनों में और स्कूलों के कनेक्शन काटे जा सकते हैं।
जिन स्कूलों के बकाए बिलों की राशि अधिक है, उनमें क्षेत्र के 48 राजकीय प्राथमिक स्कूलों की बिजली बिल की राशि एक लाख 85 हजार बकाया है जबकि मिडल, हाई और सेकेंडरी स्कूलों में पांच सरकारी स्कूलों पर बकाया बिल न भरने के कारण आदेश निकाले गए हैं जिनका बिल करीब एक लाख 18हजार पांच सौ रुपए है।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड उपमंडल फतेहपुर के सहायक अभियंता अभिजीत सिंह ने बताया कि बार-बार नोटिस और टीडीसीओ जारी करने के बावजूद स्कूलों ने अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। एक सरकारी स्कूल का कनेक्शन काट दिया गया है जबकि 53 स्कूलों के कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।