Edited By Jyoti M, Updated: 22 Dec, 2024 05:42 PM
पालमपुर के दरंग स्कूल को आधुनिक बनाने की मुहिम में इसके पूर्व छात्रों का बड़ा योगदान सामने आया है। निवर्तमान विधायक और स्कूल के पूर्व छात्र प्रवीन कुमार ने इस पहल के लिए डॉ. आरएन शर्मा और बनीता शर्मा का आभार व्यक्त किया।
हिमाचल डेस्क। पालमपुर के दरंग स्कूल को आधुनिक बनाने की मुहिम में इसके पूर्व छात्रों का बड़ा योगदान सामने आया है। निवर्तमान विधायक और स्कूल के पूर्व छात्र प्रवीन कुमार ने इस पहल के लिए डॉ. आरएन शर्मा और बनीता शर्मा का आभार व्यक्त किया।
डॉ. आरएन शर्मा जो एक जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ हैं और भारतीय सेना सहित देश-विदेश में अपनी सेवाओं के लिए प्रसिद्ध हैं, ने गत माह स्कूल के विकास के लिए अपनी कमाई का एक हिस्सा दान किया। वहीं, बनीता शर्मा जो स्कूल की पूर्व छात्रा और स्वर्गीय सरला भंडारी की बेटी हैं, ने स्कूली बच्चों के लिए मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा की पेशकश की है।
प्रवीन कुमार ने स्कूल के ऐतिहासिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आजादी के बाद यह स्कूल पटियाला टी एस्टेट में शुरू हुआ था। इसके बाद दरंग टी एस्टेट के मालिक लाला करतार चंद और उनके मित्र लाला हीरा लाल ने स्कूल भवन का निर्माण कराया था।
पूर्व विधायक ने सभी स्कूलों से अपील की कि वे सालाना पारितोषिक वितरण समारोह के साथ ओल्ड स्टूडैंट मीट का आयोजन करें। इससे न केवल स्कूल के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि पूर्व छात्रों का जुड़ाव भी मजबूत होगा।