Himachal: जिला दण्डाधिकारी ने नारकण्डा, सैंज और भुट्टी में पार्किंग स्थल किए अधिसूचित

Edited By Jyoti M, Updated: 12 Dec, 2025 01:37 PM

district magistrate notified parking spaces in narkanda sainj and bhutti

जिला दण्डाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 117 के तहत निहित शक्तियों प्रयोग करते हुए नारकण्डा, सैंज और भुट्टी में पार्किंग स्थलों की अधिसूचना जारी की है ताकि आमजन की सुरक्षा और यातायात को सुचारु रखा जा सके।

शिमला। जिला दण्डाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 117 के तहत निहित शक्तियों प्रयोग करते हुए नारकण्डा, सैंज और भुट्टी में पार्किंग स्थलों की अधिसूचना जारी की है ताकि आमजन की सुरक्षा और यातायात को सुचारु रखा जा सके। 

उन्होंने बताया कि उपमण्डल कुमारसैन के अंतर्गत नारकंडा में होटल हाटू बाईफरकेशन से कैंची मोड़ थानदेदार सड़क (पहाड़ी की ओर) 8 हल्के मोटर वाहनों, रेन शेल्टर से थानदेदार सड़क बाईफरकेशन (घाटी की ओर) 8 हल्के मोटर वाहनों, नगर पंचायत नारकंडा के लिए शौचालय के पास 2 वाहन की पार्किंग तथा शौचालय के पास टैक्सियों के लिए 1 वाहन की पार्किंग, दुर्गा माता मंदिर से एच.पी. स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक तक 6 हल्के मोटर वाहनों, एनएच गेट से सार्वजनिक शौचालय तक 4 हल्के मोटर वाहनों, नागरिक आपूर्ति कार्यालय, नारकंडा के सामने लोडिंग/अनलोडिंग हेतु 1 वाहन, चिल्ड्रन पार्क से स्नो फ्लेक होटल के सामने तक 20 हल्के मोटर वाहन तथा हलके परिवहन वाहनों, मखैक एसोसिएट के सामने लोडिंग/अनलोडिंग के लिए 2 हल्के हलके परिवहन वाहनों, लक्ष्मण मोड़ पर 6 हल्के परिवहन वाहनों की पार्किंग, अस्पताल रोड से गैस गोदाम तक (पहाड़ी की ओर) हल्के मोटर, हल्के परिवहन तथा भारी परिवहन वाहनों की पार्किंग, हाटू/नारकंडा बाईफरकेशन (घाटी की ओर) 10 हल्के मोटर व हल्के परिवहन वाहनों की पार्किंग, रामपुर/ननखड़ी बाईफरकेशन मोड़ में (टैक्सी स्टैंड पोस्ट घाटी की ओर के पास) हाटु वैली टैक्सी ऑपरेटर यूनियन की 15 टैक्सी, श्याम भोजनालय के पास सुलभ शौचालय (घाटी की ओर) 2 हल्के मोटर वाहन तथा बस स्टैंड में शाम 6 से 8 बजे तक टैक्सियों के लिए पार्किंग (केवल सर्दी/गर्मी) 5 वाहनों के लिए पार्किंग जोन घोषित किया गया है।

यह रहेंगे नो पार्किंग जोन

स्टोक्स पार्क के सामने, रेस्ट हाउस गेट के सामने, दुर्गा माता मंदिर गेट और शिव मंदिर गेट के सामने तथा टैक्सियाँ बाजार क्षेत्र में (निर्धारित स्लॉट को छोड़कर) सर्दियों में शाम 6 बजे और गर्मियों में रात 8 बजे के बाद नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है।

सैंज में यह रहेंगे पार्किंग स्थल

उन्होंने बताया कि सैंज में पुलिस पोस्ट (यातायात सहायता कक्ष)-घाटी की ओर 8 टैक्सियाँ, एनएच-5 पर यातायात सहायता कक्ष के सामने (पहाड़ी की ओर) 3 टैक्सियाँ, एनएच-305 पर रेन शेल्टर के पास (पहाड़ी की ओर) 4 टैक्सियाँ, एनएच-305 पर अतुल रेजेंसी के सामने (पहाड़ी की ओर) 1 टैक्सी (रनिंग), एनएच-305 पर रेन शेल्टर के सामने (पहाड़ी की ओर) 1 बस के लिए पार्किंग (ऑन रूट), यातायात सहायता कक्ष के सामने (पहाड़ी की ओर) 4 हल्के मोटर तथा हल्के परिवहन वाहन, एनएच-5 पर माननीय पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के सामने (पहाड़ी की ओर) 2 बसों के लिए पार्किंग (ऑन रूट), एनएच-5 पर मेहता हाउस के सामने (पहाड़ी की ओर) 2 स्कूल बसों के लिए पार्किंग (ऑन रूट), एनएच-5 पर एच.एल. मेहता की दुकान के सामने (पहाड़ी की ओर) 4 हल्के मोटर वाहन/पिकअप तथा सूचनात्मक गेट से रामपुर की ओर (पहाड़ी की तरफ) हल्के परिवहन तथा भारी परिवहन वाहनों के लिए पार्किंग जोन घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त, माननीय पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के सामने नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है।

भुट्टी में यह होंगे पार्किंग स्थल

उन्होंने बताया कि भुट्टी में संदीप केशव के घर के सामने 2 बसें तथा एसबीआई एटीएम के सामने टैक्सी पार्किंग प्वाइंट को पार्किंग जोन घोषित किया गया है। पीडीएस स्टोर के सामने के क्षेत्र को लोडिंग/अनलोडिंग प्वाइंट तथा गीता देवी की दुकान के सामने के स्थान को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!