Kangra: टांडा अस्पताल में शीघ्र शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी की सुविधा

Edited By Kuldeep, Updated: 24 Jan, 2025 10:20 PM

dharamshala tanda hospital robotic surgery

प्रदेश के 6 जिलों के बाशिंदों के स्वास्थ्य का जिम्मा संभाल रहे डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में अब शीघ्र ही अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू हो जाएगी।

धर्मशाला (विवेक): प्रदेश के 6 जिलों के बाशिंदों के स्वास्थ्य का जिम्मा संभाल रहे डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में अब शीघ्र ही अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को मिनी सचिवालय में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित बैठक में कैबिनेट ने इस सुविधा के लिए अत्याधुनिक मशीनरी और उपकरणों की खरीद को 28 करोड़ स्वीकृति प्रदान कर दी है। रोबोटिक सर्जरी के तहत आंत, कैंसर और लिवर समेत गंभीर बीमारियों के मरीजों को इसका लाभ होगा।

इस तकनीक के जरिए चिकित्सक एक कंसोल में बैठकर सर्जिकल साधनों की मदद से पेट के कैंसर, बड़ी आंत, प्रोस्टेट और लिवर के कैंसर का ऑप्रेशन आसानी से कर सकेंगे। एक सामान्य ऑप्रेशन में जहां तीन घंटे से अधिक का समय लगता है, वहीं इसमें एक से डेढ़ घंटे में ऑप्रेशन हो जाएगा। इस रोबोटिक सर्जरी का लाभ जिला चम्बा, मंडी, हमीरपुर, ऊना, कुल्लू, बिलासपुर व सबसे बड़े जिला कांगड़ा के लोगों को मिलेगा। साथ ही गंभीर रोगों की सर्जरी के लिए बाहरी देश व राज्यों के नामी अस्पतालों का रुख करने की जगह मरीजों को प्रदेश में ही यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

कैंसर या हार्ट जैसे रोगों में भी यह सर्जरी कारगर
पिछले कुछ सालों में मैडीकल सैक्टर में रोबोटिक सर्जरी का इस्तेमाल काफी बढ़ा है। रोबोट से की जाने वाली सर्जरी की मदद से इन अंगों तक भी आसानी से पहुंचा जा सकता है। कैंसर या हार्ट जैसे खतरनाक रोग में भी यह सर्जरी कारगर है। रोबोटिक सर्जरी में पूरा कंट्रोल एक कंप्यूटराइज्ड कंसोल पर बैठे सर्जन के हाथ में होता है। रोबोट के साथ सर्जरी इसलिए बेहतर मानी जाती है क्योंकि शरीर के लक्षित अंग की विजिबिलिटी अच्छी होती है। रोबोटिक डिवाइस में एक विशेष तकनीक होती है।

इससे डॉक्टर के हाथों की तुलना में ज्यादा तेजी से काम करता है। सर्जरी में ऑप्रेशन के दौरान कट बहुत छोटा सा लगता है। यही वजह है कि सर्जरी का निशान शरीर पर बहुत छोटा होता है। डॉक्टर द्वारा की जाने वाली सर्जरी की तुलना में रोबोटिक सर्जरी में मरीज तेजी से ठीक होता है।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा डॉ. मिलाप शर्मा, प्राचार्य का कहना है कि रोबोटिक सर्जरी गंभीर बीमारियों की सर्जरी के लिए बहुत बेहतर विकल्प है। इस सर्जरी के माध्यम से मरीज तेजी से ठीक होते हैं। यह सुविधा आने वाले समय में स्वास्थ्य क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!