Edited By Kuldeep, Updated: 05 Apr, 2025 06:16 PM

फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स पर ट्रैंडिंग में चल रहा एक फोटो एप का क्रेज कभी भी किसी आम आदमी को ऑनलाइन फ्रॉड के चक्कर में फंसा सकता है।
धर्मशाला (विवेक): फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स पर ट्रैंडिंग में चल रहा एक फोटो एप का क्रेज कभी भी किसी आम आदमी को ऑनलाइन फ्रॉड के चक्कर में फंसा सकता है। इसके माध्यम से यूजर का फेशियल डाटा शातिरों को उपलब्ध होकर कभी भी उन्हें शातिरों के शिकंजे में फंसा सकता है। इसको लेकर नॉर्थ साइबर क्राइम थाना धर्मशाला द्वारा आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जानकारी के अनुसार एआई जैनरेटिड आर्ट के आकर्षण के बीच अपनी निजी फोटो व डाटा को लाेग खतरे में डालकर ट्रैंड के चक्कर में इस नई एप में फोटो डालकर उसको नया रूप दे रहे हैं।
देखने में यह तरीका हमें मजेदार लग रहा हो, लेकिन अनजाने में आम आदमी अपना ताजा फेशियल डाटा उपलब्ध करा रहा है। इसके तहत एप्लिकेशन के माध्यम से डाटा उपलब्ध हो रहा है जो भविष्य में लोगों को शातिरों के चंगुल में फंसा सकता है। ऐसे में इससे बचने की हिदायत दी जा रही है, ताकि साइबर ठगी के खतरों से बचा जा सके और अपनी फोटो का गलत प्रयोग न हो सके।
सावधानी बरतें
एएसपी नॉर्थ साइबर क्राइम थाना धर्मशाला प्रवीण धीमान का कहना है कि लोग अपना डाटा ओपेन तरीके से शेयर कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इससे जुड़ा कोई भी फ्रॉड का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन यह भविष्य में खतरा भी बन सकता है। ऐसे में काेई भी आदमी एआई टूल संबंधित एप का इस्तेमाल करने से पहले सावधानी जरूर बरते, ताकि फोन में उपलब्ध कोई भी निजी जानकारी एप के माध्यम से आगे न जा सके।