Edited By Kuldeep, Updated: 13 Jul, 2025 10:36 PM

प्रतिबंध से ठीक दो दिन पहले ही रविवार शाम को पैराग्लाइडिंग गतिविधियों के दौरान एक हादसा पेश आया है। जिसमें टेकऑफ के दौरान एक गुजराती पर्यटक गंभीर रूप से घायल हुआ था।
धर्मशाला (ब्यूरो): प्रतिबंध से ठीक दो दिन पहले ही रविवार शाम को पैराग्लाइडिंग गतिविधियों के दौरान एक हादसा पेश आया है। जिसमें टेकऑफ के दौरान एक गुजराती पर्यटक गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसकी टांडा अस्पताल में मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह पैराग्लाइडिंग गतिविधियां धर्मशाला के ऐसे स्थान से हुई हैं, जहां अभी तक पैराग्लाइडिंग गतिविधियां करवाने को लेकर साइट ही अननोटिफाइड है। मृतक गुजराती पर्यटक की पहचान सतीश (25 साल) पुत्र राजेश भाई निवासी ग्रिामठा, अहमदाबाद के रूप में हुई है। जबकि पायलट स्थानीय बताया जा रहा है। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के तहत शाम 4 बजे के बाद पुलिस को इस हादसे के बारे में सूचना मिली थी।
दोनों घायलों को हादसे के बाद जोनल अस्पताल धर्मशाला में उपचार के लिए लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को टांडा रैफर कर दिया गया है। जिनमें से गंभीर रूप से घायल हुए गुजराती पर्यटक की मौत हो गई है। गौरतलब है, बरसात के मौसम को देखते हुए 15 जुलाई से 15 सितम्बर तक पूरी तरह से पैराग्लाइडिंग पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। ऐसे में करीब दो दिन पहले हादसा होना दुखद है। वहीं अननोटिफाइड साइट से पैराग्लाइडिंग गतिविधियां करवाने की बात सामने आने के बाद यह हादसा होना कई सवाल भी उठा रहा है।
एएसपी पुलिस जिला कांगड़ा हितेश लखनपाल का कहना है कि पैराग्लाइडिंग गतिविधियों के दौरान टेकऑफ करते समय हादसा हुआ है। जिसमें गंभीर रूप से घायल गुजराती पर्यटक की टांडा अस्पताल में मौत हो गई है। पुलिस द्वारा इस मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जाएगी।
पर्यटन अधिकारी जिला कांगड़ा विनय धीमान का कहना है कि इंद्रूनाग साइट में तैनात मार्शल से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह पैराग्लाइडिंग गतिविधियां इंद्रूनाग नहीं किसी अन्य जगह से करवाई गई हैं। यह गतिविधि ऐसे स्थान से हुई हैं जो साइट अभी अननोटिफाइड है। ऐसे में यह संचालन ही अनधिकृत है। इस मामले में पुलिस व प्रशासन से रिपोर्ट लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।