Edited By Kuldeep, Updated: 05 Jul, 2025 09:10 PM

धर्मगुरु दलाईलामा ने बताया कि भगवान अवलोकितेश्वर के आशीर्वाद से वे अभी 30-40 साल और जिएंगे।
धर्मशाला (विवेक): धर्मगुरु दलाईलामा ने बताया कि भगवान अवलोकितेश्वर के आशीर्वाद से वे अभी 30-40 साल और जिएंगे। तिब्बती धर्मगुरु 14वें दलाईलामा तेंजिन ग्योत्सो के 90वें जन्मदिवस पर मैक्लोडगंज में शनिवार से शुरू 2 दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन केंद्रीय तिब्बती प्रशासन द्वारा सभी तिब्बती समुदाय के लोगों के सहयोग से आयोजित की गई धर्मगुरु दलाईलामा की दीर्घायु प्रार्थना सभा के दौरान सुबह 8.00 बजे स्वयं मौजूद रहकर धर्मगुरु ने बताया कि भगवान अवलोकितेश्वर के प्रति वे बचपन से ही जुड़े हुए हैं और उनके आशीर्वाद से वह यहां धर्मशाला में रहकर अपने धर्म की सेवा करते हुए शांति का संदेश पूरी दुनिया तक बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दुनिया में सारी मानवता खुशी व शांति चाहती है। इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए मैं सुबह उठकर बौद्धचित की भावना को आगे बढ़ा रहा हूं। बचपन से ही भगवान अवलोकितेश्वर के प्रति मेरी मान्यता व आशीर्वाद है जिनके आशीर्वाद से मैं अभी और जीऊंगा। भगवान अवलोकितेश्वर के प्रति हमारा विश्वास है तो उनके आशीर्वाद से हमारे लिए आगे बेहतरीन परिणाम होंगे।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लिया प्रार्थना सभा में हिस्सा
धर्मशाला में शनिवार को तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा की दीर्घायु और स्वास्थ्य के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने हिस्सा लिया। बताया जा रहा है कि तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के 90वें जन्मदिवस और दीर्घायु प्रार्थना कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार को सुबह यहां पहुंचे हैं।
देश-विदेश के हजारों श्रद्धालुओं ने दर्ज करवाई अपनी हाजिरी
केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। समारोह में शाक्या रिनपोचे सहित दुनिया भर के बौद्ध लामा और डिप्लोमैटिक प्रतिनिधि मौजूद रहे। सिक्यांग पेन्पा त्से रिंग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
आज मनाया जाएगा दलाईलामा का 90वां जन्मदिन
14वें दलाईलामा का 90वां जन्मदिन रविवार को मनाया जाएगा। इसको लेकर विभिन्न देशाें के बौद्ध धर्म में आस्था रखने वाले और दलाईलामा के हजारों अनुयायी धर्मशाला स्थित मैक्लोडगंज पहुंच रहे हैं।