Edited By Vijay, Updated: 06 Aug, 2025 02:33 PM

कांगड़ा पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना बैजनाथ की टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को चिट्टे के साथ दबोचा है।
बैजनाथ (सुरिन्द्र): कांगड़ा पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना बैजनाथ की टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को चिट्टे के साथ दबोचा है। आरोपी की पहचान रिंकू कुमार (29) पुत्र ज्ञान चंद निवासी बैजनाथ के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान उसे आराेपी की गतिविधियों पर संदेह हुआ। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 5.90 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब उससे यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह यह नशीला पदार्थ कहां से लाया था और इसके पीछे कौन सा नेटवर्क काम कर रहा है।
कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्करी के खिलाफ जिला पुलिस लगातार सक्रिय है और आने वाले समय में ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि यदि उन्हें कहीं पर भी नशे से जुड़ी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।