Edited By Kuldeep, Updated: 31 Mar, 2025 09:47 PM

हिमाचल में ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन स्कूलों की छुट्टियों में बदलाव हुआ है। स्कूलों में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मिलने वाली चार दिन की छुट्टियों को खत्म कर दिया गया है। प्रदेश में नया शैक्षणिक सत्र आज से शुरू हो जाएगा।
धर्मशाला (प्रियंका): हिमाचल में ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन स्कूलों की छुट्टियों में बदलाव हुआ है। स्कूलों में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मिलने वाली चार दिन की छुट्टियों को खत्म कर दिया गया है। प्रदेश में नया शैक्षणिक सत्र आज से शुरू हो जाएगा। हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और छात्रों की 2025-26 शैक्षणिक सत्र से हाजिरी अब पूरी तरह से ऑनलाइन लगेगी।
सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति ऑनलाइन यानि मोबाइल एप के जरिये दर्ज की जाएगी। अब प्रदेशभर के सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। इससे फर्जी उपस्थिति पर अंकुश लगेगा। यह पहला मौका होगा जब सरकारी स्कूलों के बच्चों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की जाएगी।
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग कांगड़ा अजय सम्वयाल का कहना है कि स्कूलों में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मिलने वाली चार दिन की छुट्टियों को खत्म कर दिया गया है। 2025-26 शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाएगी।