Edited By Jyoti M, Updated: 26 Mar, 2025 10:09 AM

उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर डाईट खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस मैदान बारगाह में किया। मुकेश रेप्सवाल ने प्रतियोगिता का ध्वज फहराकर पुरुष तथा महिला अध्यापक प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च-पास्ट की सलामी भी ली।
चंबा। उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर डाईट खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस मैदान बारगाह में किया। मुकेश रेप्सवाल ने प्रतियोगिता का ध्वज फहराकर पुरुष तथा महिला अध्यापक प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च-पास्ट की सलामी भी ली। अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग राजेश मोगरा इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुकेश रेप्सवाल ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों के माध्यम से मिली सीख जीवन के हर पहलू में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने से एक और जहां अनुशासन एवं टीमवर्क की भावना सुदृढ़ होती है, वही खेलें मानवीय जीवन के विभिन्न पहलुओं में भी सकारात्मक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है।
उपायुक्त ने प्रशिक्षु अध्यापकों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने तथा कड़ी मेहनत से जीत के लिए खेलने की सलाह दी, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा लेना नशे जैसी सामाजिक बुराई से भी दूर रहने में सहायक हो सकती है। इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत्त शुभारंभ किया। उपायुक्त का यहां पहुंचने पर उपनिदेशक शिक्षा गुणवत्ता-नियंत्रण समग्र शिक्षा कमलेश ठाकुर के नेतृत्व में प्रतियोगिता के आयोजकों द्वारा भव्य स्वागत करने के साथ उन्हें शॉल-टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चंबा के प्रशिक्षुओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों से 352 खिलाड़ी टैनिस, शतरंज, कबड्डी, एथलैटिक्स, वॉलीबॉल, बैडमिंटन इत्यादि खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम में मंच संचालन अभिमन्यु ठाकुर तथा कमल कुमार ने किया। इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा भाग सिंह, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बलवीर सिंह, उपनिदेशक शिक्षा गुणवत्ता-नियंत्रण समग्र शिक्षा कमलेश ठाकुर, प्राचार्य डाईट नम्रता शर्मा , प्रतियोगिता समन्वयक डॉ. शशि जंदरोटिया, टेक चंद्र ठाकुर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।