Mandi: 100 करोड़ से 2 वर्षों में पूरा होगा मंडी शिवधाम का निर्माण, देवताओं के नजराने में 5 फीसदी की बढ़ौतरी

Edited By Vijay, Updated: 27 Feb, 2025 08:40 PM

construction of mandi shivdham will be completed in 2 years

अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव-2025 के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी शिवधाम परियोजना को पूरा करने के लिए 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा की और कहा कि 2 वर्ष के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।

मंडी (रजनीश): अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव-2025 के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी शिवधाम परियोजना को पूरा करने के लिए 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा की और कहा कि 2 वर्ष के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने देवताओं के नजराने में 5 प्रतिशत वृद्धि करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि मंडी जिले से संबंध रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री से इस क्षेत्र के विकास की काफी उम्मीद थी। शिवधाम को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए, लेकिन इसका काम अधूरा ही रहा। शिवधाम सिर्फ कल्पना नहीं होनी चाहिए, बल्कि भगवान शिव का भव्य स्थान होना चाहिए और यही प्रदेश सरकार की मंशा है। उन्होंने कहा कि जब वे हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ के स्नान पर गए तो जयराम ठाकुर ने उनके निजी दौरे पर भी टिप्पणी की, जोकि उचित नहीं है। मुख्यमंत्री ने बल्ह की उपजाऊ भूमि पर प्रस्तावित हवाई अड्डे को विपक्ष के नेता का ड्रीम प्रोजैक्ट बताया। उन्होंने कहा कि बल्ह के किसान अपनी समस्याओं के संबंध में उनसे मिले थे। सुक्खू ने कहा कि इस पर वे न्यायपूर्ण ढंग से निर्णय लेंगे।
PunjabKesari

जनहित के लिए सख्त फैसले लेने से कभी पीछे नहीं हटेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनावों के बाद जब सरकार मजबूत हुई तो भाजपा के कुछेक नेता और सोशल मीडिया से जुड़े कुछ लोग उन पर व्यक्तिगत टिप्पणियां कर रहे हैं, लेकिन वे इससे नहीं घबराते। उन्होंने कहा कि जनहित के लिए सख्त फैसले लेने से वे कभी पीछे नहीं हटेंगे। आज प्रदेश के बड़े अस्पतालों में वर्षों पुरानी मशीनें काम कर रही हैं, जबकि तकनीक बहुत आगे जा चुकी है।

25 हजार सरकारी पद भरे जाएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले एक वर्ष में 25 हजार सरकारी पद भरे जाएंगे, जिनमें शिक्षा विभाग में 13 हजार तथा पुलिस कांस्टेबल का नया बैच शामिल है। इस वर्ष प्रदेश सरकार विकास, विशेषकर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्रांतिकारी निर्णय लेने जा रही है। प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए मैडीकल कालेजों और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को आधुनिक उपकरणों से लैस करने के लिए 1800 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। गुणात्मक शिक्षा के उद्देश्य से प्री-नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक का एक एकीकृत निदेशालय आरंभ किया जाएगा, जिसका नाम स्कूल ऑफ एजुकेशन किया जाएगा।
PunjabKesari

मुझे व्यक्तिगत रूप से बनाया जा रहा निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में हमने हर चुनौती का युद्ध की तरह सामना किया है। हालांकि जब से जनता और देवी-देवताओं के आशीर्वाद से राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 40 पर पहुंची है, तब से विपक्ष द्वारा मुझे व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन मैं इससे विचलित नहीं होऊंगा। हम राज्य के लोगों के हित में निर्णय लेना जारी रखेंगे। हम हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं तथा वर्ष 2032 तक यह देश के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक होगा।

दिव्यम एप से होगी सरकारी योजनाओं की निगरानी
मुख्यमंत्री ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की निगरानी के उद्देश्य से दिव्यम एप लाॅन्च की। इस एप से सरकारी कार्यों के कार्यान्वयन में तेजी आएगी और यह सुनिश्चित होगा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पारदर्शी तरीके से पहुंचे। उन्होंने एडीसी मंडी रोहित राठौर, एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी और जिला कल्याण अधिकारी मंडी समीर को उनके अनुकरणीय कार्यों के लिए सम्मानित किया। इन अधिकारियों ने कर्नाटक की सकमा और पश्चिम बंगाल की पद्मा मुर्मू को उनके परिवारों से मिलाने में सराहनीय भूमिका निभाई है। इसके साथ मुख्यमंत्री ने पड्डल मैदान में विभिन्न सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और इसमें गहरी रुचि दिखाई। इस अवसर पर उन्होंने मेला समिति द्वारा प्रकाशित अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेले की स्मारिका और कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया।
PunjabKesari

ये रहे मौके पर उपस्थित
महोत्सव के शुभारंभ पर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, अनिल शर्मा, चंद्रशेखर और सुरेश ठाकुर, पूर्व मंत्री कौल सिंह और प्रकाश चौधरी, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोहन लाल ठाकुर, पवन ठाकुर, जीवन ठाकुर, डीसी अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा और नगर निगम के मनोनीत पार्षद दिनेश पटियाल सहित अन्य उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!