Hamirpur: मुख्यमंत्री ने नादौन के अमलैहड़ में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास किया

Edited By Jyoti M, Updated: 13 Jan, 2025 10:39 AM

cm laid the foundation stone of rajiv gandhi day boarding school

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के अमलैहड़ में 125 कनाल भूमि पर 25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास किया। उन्होंने अधिकारियों को इस स्कूल के प्राइमरी विंग को एक साल के भीतर...

हिमाचल डेस्क। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के अमलैहड़ में 125 कनाल भूमि पर 25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास किया। उन्होंने अधिकारियों को इस स्कूल के प्राइमरी विंग को एक साल के भीतर तैयार करने के निर्देश दिए। स्कूल में आधुनिक खेल सुविधाएं भी उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा में तीन अलग-अलग निदेशालय बनाने पर विचार किया जा रहा है, जिसमें प्री-प्राइमरी से लेकर दूसरी, तीसरी से बारहवीं और स्नातक के लिए अलग निदेशालय बनाने पर विस्तार से चर्चा की जा रही है। आने वाले समय में राज्य सरकार इस संबंध में फैसला करेगी। ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों के माध्यम से प्रदेश सराकर ने शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव की शुरूआत की है। प्रदेश में 10 विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना सरकार की परिकल्पना है। इसलिए राज्य सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित कर रही है।

उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में एक ही छत्त के नीचे सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी ताकि विद्यार्थी आत्मविश्वास के साथ जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इन स्कूलों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने स्टाफ का प्रावधान किए बिना 600 स्कूल खोल दिए। वर्तमान सरकार ने फैसला किया कि इन स्कूलों को तब तक नहीं खोला जाएगा, जब तक इनमें पर्याप्त स्टाफ का प्रावधान नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार की नीतियों के कारण गुणात्मक शिक्षा का स्तर गिरा और हिमाचल प्रदेश देश में 21वें स्थान पर पहुंच गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दो वर्षों में शिक्षा विभाग में 11,833 पद स्वीकृत किए हैं। 3,196 टीजीटी, जेबीटी तथा सीएंडवी शिक्षकों को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है तथा अन्य पदों को राज्य चयन आयोग के माध्यम से भरने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 6,297 अर्ली चाइल्डहुड केयर एजुकेशन ट्यूटर, 5,291 टीजीटी, शास्त्री तथा जेबीटी के साथ-साथ 245 स्पेशल एजुकेटर की भर्ती की जा रही है।

ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। गाय का दूध 45 रुपये तथा भैंस का दूध 55 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदा जा रहा है। प्राकृतिक खेती से उत्पन्न मक्की 30 रुपये तथा गेहूं 40 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदी जा रही है। प्रदेश सरकार ने 4,000 मीट्रिक टन प्राकृतिक मक्की की खरीद की है। मनेरगा की दिहाड़ी 60 रुपये बढ़ाकर 240 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये की गई है। आगामी समय में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए और कदम उठाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को गुणवत्तायुक्त सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है। शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर सुधार किया जा रहा है। आईजीएमसी शिमला, टांडा, हमीरपुर, नेरचौक चिकित्सा महाविद्यालयों और अटल सुपर स्पेशिएलिटी चिकित्सा संस्थान चमियाणा में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल टेक्नोलॉजी स्थापित की जा रही है ताकि प्रदेश के लोगों को बेहतर उपचार सुविधाएं मिल सकें और उनके बहुमूल्य समय और धन की बचत हो सके। उन्होंने अमलैहड़ ग्राम पंचायत का नया भवन बनाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुभाष डढवालिया, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा, पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी हमीरपुर राहुल चौहान सहित पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!