Edited By Jyoti M, Updated: 12 Mar, 2025 03:42 PM

चम्बा शहर के साथ लगती द्रमण पंचायत के चम्बी वार्ड में पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य राजिंद्र कुमार की अगुवाई में जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र शर्मा को ज्ञापन...
चम्बा, (रणवीर): चम्बा शहर के साथ लगती द्रमण पंचायत के चम्बी वार्ड में पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य राजिंद्र कुमार की अगुवाई में जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राजिंद्र ने बताया कि पंचायत के गांव चम्बी व घांघनी में पीने के पानी की बहुत ज्यादा समस्या आ रही है।
उन्होंने बताया कि पशुओं के लिए पानी लाने के लिए 1 किलोमीटर का सफर करके नाले में जाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा जो पाइप लाइन बिछाई गई है, वह काफी पुरानी है। इस छोटी सी पाइप लाइन से मात्र 10-12 परिवारों को ही पानी मिल रहा है, जबकि अब यहां कम से कम 100 से ज्यादा परिवार गुजर-बसर कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि पानी की कमी को पूरा करने के लिए यहां दूसरी बड़ी पाइप लाइन बिछाई जाए। अभी तो सर्दियों के दौरान जैसे-तैसे करके गुजारा हो रहा है, लेकिन आने वाले गर्मियों के समय में पेयजल आपूर्ति कम होने से गुजारा नहीं हो पाएगा।
जितेंद्र शर्मा, अधिशासी अभियंता, जल शक्ति विभाग चम्बा का कहना है कि द्रमण पंचायत के चम्बी वार्ड के प्रतिनिधिमंडल ने पेयजल की समस्या को बताया है। इस बारे बजट का प्रावधान करके नई बड़ी पेयजल लाइन बिछाई जाएगी।