Chamba: नशे के खिलाफ एसोसिएशन का बड़ा निर्णय, चिट्टा तस्कर को पकड़ो और 2,100 रुपए इनाम पाओ

Edited By Jyoti M, Updated: 11 Mar, 2025 03:23 PM

chamba big decision of the association against drug abuse

शिव शक्ति टैक्सी ऑप्रेटर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन सिहुंता की बैठक कामला के समीप देहर खड्ड में एसोसिएशन के प्रधान रशपाल मन्हास की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई व आगामी योजना बनाई गई। इस दौरान नशा और चिट्टा तस्करी की रोकथाम के...

सिहुंता, (सुभाष): शिव शक्ति टैक्सी ऑप्रेटर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन सिहुंता की बैठक कामला के समीप देहर खड्ड में एसोसिएशन के प्रधान रशपाल मन्हास की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई व आगामी योजना बनाई गई। इस दौरान नशा और चिट्टा तस्करी की रोकथाम के लिए भी कार्य करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया तथा इस कार्य में जन सहयोग के लिए भी सहमति बनी।

नशे के खिलाफ एसोसिएशन ने बड़ा निर्णय लेते हुए चिट्टा तस्कर को पकड़ने वाले व्यक्ति को 2,100 रुपए देने का ऐलान किया। बैठक में हर टैक्सी स्टैंड से चालक प्रतिनिधि को एसोसिएशन में जिम्मेदारी सौंपी गई, ताकि यूनियन का काम और तेज गति से आगे बढ़ सके। बैठक में अवैध रूप से निजी वाहनों में सवारियां ढोने के चल रहे कारोबार पर भी नियंत्रण करने हेतु रणनीति बनाई गई व इस समस्या से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई।

निजी वाहनों में सवारियों को अवैध रूप से ढोने में नियंत्रण करने के लिए पुलिस थाना प्रभारी सिहुंता को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें अध्यक्ष रशपाल ने बताया कि निजी गाड़ियों में सवारियों को ढोने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। उन्होंने चेताया कि यदि निजी वाहनों में सवारियां ढोना बंद नहीं किया तो पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करवाई जाएगी।

लोगों से भी अनुरोध किया कि वे निजी गाड़ियों का टैक्सियों के रूप में प्रयोग करना बंद करें। इन गाड़ियों में सवारियों का बीमा नहीं होता है। यदि कुछ अनहोनी हो जाए तो उनके परिजनों को बीमा कंपनियों से कुछ भी नहीं मिलेगा। इस दौरान नई कार्यकारिणी के सदस्यों में बबलू हरवंस सिंह, रघुवीर सिंह, सुनील, चंद्र दत्त, संदीप ठाकुर व रोहित जरयाल को शामिल किया गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!