जिला रोजगार कार्यालय चंबा द्वारा 16 से 21 अक्टूबर तक होगा परिसर साक्षात्कारों का आयोजन

Edited By Jyoti M, Updated: 08 Oct, 2024 10:22 AM

campus interviews conducted by district employment office chamba

जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय बालू चंबा द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एस आई एस इंडिया लिमिटेड बिलासपुर की निजी कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों को हिमाचल और चडीगढ़ में भरा...

हिमाचल डेस्क। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय बालू चंबा द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एस आई एस इंडिया लिमिटेड बिलासपुर की निजी कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों को हिमाचल और चडीगढ़ में भरा जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि निर्धारित शैड्यूल के मुताबिक 16 अक्टूबर को उप रोजगार कार्यालय चुवाडी, 18 अक्टूबर को जिला रोजगार कार्यालय बालू चम्बा, 19 अक्टूबर को पंचायत घर भरमौर और 21 अक्टूबर को उप रोजगार कार्यालय सुंडला में परिसर साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं अथवा स्नातक तथा आयु सीमा 21 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है तथा अभ्यर्थी की ऊंचाई 5 फीट 8 इंच या इससे अधिक तथा न्यूनतम वजन 56 से 95 किलोग्राम तक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि साक्षात्कारों के दौरान चयनित होने वाले युवाओं को 16,500 रुपए से 19,500 रुपए के बीच वेतन प्रदान किया जाएगा।

परिसर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए आवेदक को विभागीय वेबसाइट www.eemis.hp.nic.in व क्यू आर कोड के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य रहेगा। 

इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर निर्धारित तिथि व स्थानों पर सुबह 10:30 बजे उपस्थित हो सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!