Edited By Vijay, Updated: 06 Jul, 2025 03:53 PM

विश्वविख्यात पर्यटन स्थल खजियार रूट के लिए एचआरटीसी की कथित लापरवाही यात्रियों पर भारी पड़ रही है। तय समय पर बसें न चलने से लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
चम्बा/खजियार: विश्वविख्यात पर्यटन स्थल खजियार रूट के लिए एचआरटीसी की कथित लापरवाही यात्रियों पर भारी पड़ रही है। तय समय पर बसें न चलने से लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। इससे बुजुर्गों, महिलाओं और छोटे बच्चों व काॅलेज के विद्यार्थी रात को 10 बजे घर पहुंच रहे हैं। लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि शनिवार को चम्बा बस स्टैंड से शाम साढ़े 5 भेजी जाने वाली बस डेढ़ घंटे की देरी के बाद रवाना हुई, जिससे लोग देर रात 10 बजे तक अपने घर पहुंचे। डेढ़ घंटे इंतजार करने के बाद बस स्टैंड में लोगों ने एचआरटीसी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों का कहना है कि एचआरटीसी प्रबंधन जनता के भरोसे को तोड़ रहा है। लोगों ने कहा कि रोजाना घंटों धूप में खड़े होकर बस का इंतजार करना मजबूरी बन गया है। पर्यटन सीजन में भी समय पर बसें न चलाना निगम प्रबंधन की लापरवाही को साफ दर्शाती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक परिवहन व्यवस्था की विफलता नहीं, बल्कि खजियार जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल की छवि को भी नुक्सान पहुंचा रहा है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो जल्द ही विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और यह आवाज शिमला तक जाएगी। सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने की बात तो कर रही है लेकिन बसों को नियमित न चलाने से मुसाफिरों की परेशानी बढ़ाई जा रही है।
लोगों ने एचआरटीसी के प्रबंधकों से मांग करते हुए कहा कि खजियार के लिए नियमित बसें चलाई जाएं। उधर अड्डा प्रभारी एचआरटीसी चम्बा सरदार मोहम्मद ने बताया कि खजियार रूट पर जाने वाली बस में तकनीकि खराबी के कारण दिक्कत पेश आई थी, जिसके कारण देरी से बस को रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में निर्धारित समय पर ही बस को रवाना किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक