Edited By Vijay, Updated: 16 Feb, 2025 11:11 AM

पंचरुखी से लगभग डेढ़ महीना पहले लापता हुए पंकज कुमार की मौत व संदिग्ध हालात में मिले शव को लेकर ज्वालामुखी और पंचरुखी पुलिस प्रेम प्रसंग के चलते हत्या के पहलू पर भी अपनी जांच की सुई घुमा सकती है।
ज्वालामुखी/पंचरुखी (नितेश/तिलक): पंचरुखी से लगभग डेढ़ महीना पहले लापता हुए पंकज कुमार की मौत व संदिग्ध हालात में मिले शव को लेकर ज्वालामुखी और पंचरुखी पुलिस प्रेम प्रसंग के चलते हत्या के पहलू पर भी अपनी जांच की सुई घुमा सकती है। मृतक की एक बाजू पर उसकी कथित प्रेमिका का नाम उकेरा मिला है। सूचना मिलने पर पंचरुखी से बेटे की शिनाख्त को आए माता-पिता ने हालांकि पहले बेटे की पहचान से मना कर दिया था, लेकिन देहरा स्थित शव गृह में दोबारा पहुंचे पंकज के माता-पिता ने उसकी दाएं बाजू पर उसकी प्रेमिका का नाम पढ़ लिया। उन्होंने बताया कि यह उन्हीं का बेटा है। अतः जिसका नाम बेटे की बाजू पर है वह उसकी प्रेमिका थी और उसके दो बच्चे भी हैं। इस बात की जानकारी परिजनों को भी थी। परिजनों का आरोप है कि बेटे व उसकी प्रेमिका को कई बार समझाने के बाद भी वे नहीं समझे। पंकज अविवाहित था। बहरहाल पुलिस द्वारा युवक का पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कॉलेज में करवा दिया गया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत के कारणों के कई खुलासे हो सकते हैं।
परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया चक्का जाम
जैसे ही पंकज का शव सलियाणा चौक पर पहुंचा तो पंचरुखी पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। शव को बीच सड़क पर 4 बजे रखकर सड़क मार्ग को जाम किया। पुलिस ने वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करवाया। परिजनों ने थाने में कार्यरत एक कर्मचारी के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया। उक्त कर्मचारी पर केस दबाने व जांच प्रभावित करने का आरोप लगाया। मौके पर आईं एसडीएम नेत्रा मेती व डीएसपी बैजनाथ अनिल शर्मा के समक्ष परिजनों ने एक महिला व 2 पुरुषों की गिरफ्तारी की मांग की, जिस पर पुलिस ने महिला नीशू, शशि व उत्तम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत केस पंजीकृत किया गया है। परिजन आरोपित महिला के आंगन में ही शव को जलाने पर अड़े हुए थे, लेकिन पुलिस ने मामला शांत करवाकर परिजनों को घर भेज दिया।
माता-पिता को शक, प्रेम प्रसंग में हुई बेटे की हत्या
पंकज के माता-पिता ने अंदेशा जताया है कि इसी प्रेम प्रसंग के कारण उनका बेटा जान गंवा बैठा है, जिसकी बारीकी से जांच होनी चाहिए और उन्हें न्याय मिलना चाहिए। परिजनों के अनुसार उनके बेटे का 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके चलते विवाहिता के परिजन उनके बेटे को पहले भी पकड़कर कई बार पीट चुके हैं, वहीं उस पर केस भी दर्ज करवा चुके हैं। माता-पिता के अनुसार पंकज को उनके द्वारा कई बार जान से मारने की धमकियां भी दी गई हैं। परिजनों का आरोप है कि जांच के दौरान ज्वालामुखी पुलिस को पंकज के शव के पास से न तो उसका पर्स, उसकी जैकेट से लेकर उसके गले में पहनी हुई चेन तक नहीं मिली है। ये सब चीजें आखिर कहां गईं। परिजनों को आशंका है कि इन्हीं लोगों द्वारा बेटे को मारने के बाद सारी चीजों को जला दिया गया है।
पंचरुखी पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
लगभग डेढ़ महीना पहले लापता हुए युवक की तलाश करने में पंचरुखी पुलिस नाकाम साबित हुई है, ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर मृतक के ही परिजनों ने कई सवाल खड़े किए हैं। परिजनों ने पंचरुखी पुलिस पर केस को रफा-दफा और जांच के नाम पर खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने कहा है कि वे तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलता।
घर के पास मिली मोटरसाइकिल तो 50 किलोमीटर दूर कैसे पहुंची लाश
पंकज की गुमशुदगी के बाद उसकी मोटरसाइकिल घर से 150 मीटर की दूरी पर मिली थी लेकिन उसका शव 50 किलोमीटर दूर उपमंडल खुंडियां के तहत पड़ते सुरानी क्षेत्र के आसपास लगते जंगल में गली-सड़ी हालत में मिला। प्रश्न यह है कि घर से 50 किलोमीटर दूर पंकज कैसे पहुंचा। कालीधार के जंगल में मिले पंकज के शव ने पुलिस के लिए कई सवाल पैदा कर दिए हैं। परिजनों के अनुसार वह घर से पालमपुर के अलावा कहीं बाहर नहीं गया और इस इलाके से तो उसका दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है।
हत्या कब कहां हुई, अभी रहस्य बरकरार
पंकज कुमार की मौत का रहस्य पर से पर्दा जांच के बाद ही उठ पाएगा। लगभग डेढ़ महीने से घर से लापता रहना तथा लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर शव बरामद होना, अपने आप में रहस्य बना हुआ है। पंकज को घर से किसने बुलाया, किन परिस्थितियों में पंकज ज्वालमुखी पहुंचा। पंकज की हत्या ज्वालामुखी क्षेत्र में की गई या फिर हत्या कहीं और करने के पश्चात शव को ज्वालामुखी क्षेत्र में ठिकाने लगाया गया है। इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा। पुलिस ने इस प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पंकज की मोबाइल कॉल डिटेल को भी खंगाला तथा उसके आधार पर एक युवती से पूछताछ भी की थी।
क्या कहते हैं डीएसपी ज्वालामुखी
डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और नियमानुसार कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी। इस मामले में जो भी संलिप्त होगा, उसे जल्द सलाखाें के पीछे धकेला जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here