Edited By Jyoti M, Updated: 30 Sep, 2024 02:56 PM
पुलिस थाना तलाई द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर शिकंजा कसा है। 13 वाहन चालकों के चालान काटे। काबिलेगौर है कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं चालक द्वारा शराब पीकर तेज रफ्तार में वाहन चलाने से होती हैं तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ...
हिमाचल डेस्क (स.ह.): पुलिस थाना तलाई द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर शिकंजा कसा है। 13 वाहन चालकों के चालान काटे। काबिलेगौर है कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं चालक द्वारा शराब पीकर तेज रफ्तार में वाहन चलाने से होती हैं तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाने से ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना की विभिन्न टीमों द्वारा सितम्बर माह में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की जगह-जगह चैकिंग की तथा लगभग 200 से अधिक वाहनों के चालकों का मशीन द्वारा निरीक्षण किया गया तथा कुल मिलाकर 13 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते पाया गया। पुलिस ने 13 वाहन चालकों के चालान काटकर न्यायालय भेज दिया है।
उधर डी.एस.पी. घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को भविष्य में किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों से आह्वान किया है कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं शराब पीकर वाहन चलाने के कारण होती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन चालकों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here