Edited By Kuldeep, Updated: 21 May, 2025 06:28 PM

बिलासपुर अब साइबर अपराध की चपेट में है। देशभर से फैली शिकायतों में बिलासपुर के बैंक खातों का इस्तेमाल कर लाखों रुपए की ठगी की गई है।
बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर अब साइबर अपराध की चपेट में है। देशभर से फैली शिकायतों में बिलासपुर के बैंक खातों का इस्तेमाल कर लाखों रुपए की ठगी की गई है। जानकारी के अनुसार बैरी-बरमाणा झंडूता के बाद अब बिलासपुर शहर के एक निजी बैंक के 2 खातों से साइबर ठगी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक निजी बैंक के इन 2 खाताें से लाखों रुपए की ठगी हुई है।
10 राज्यों में दर्ज हुई 16 शिकायतें, डेढ़ लाख की हुई ठगी
ये ठगी देश के 10 राज्यों में फैले साइबर अपराधियों द्वारा की गई थी। इन खातों की जानकारी डीआईजी साइबर क्राइम शिमला द्वारा साइबर स्वच्छता 01 अभियान के तहत सांझा की गई। जानकारी के अनुसार बिलासपुर मेन मार्कीट के एक निजी बैंक के 2 खातों को ठगी के लिए इस्तेमाल किया गया है, जिसमें एक खाते में ठगी के 1,38,703 रुपए और दूसरे खाता में 12,714 रुपए आए हैं। मामला काफी संवेदनशील होने के कारण पुलिस इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। जांच में यह सामने आया है कि इन खातों का इस्तेमाल देशभर के 10 राज्यों के भोले-भाले नागरिकों से ठगी करने के लिए किया गया। कुल 16 शिकायतों में इन खातों की संलिप्तता पाई गई है। दोनों खाते संदिग्ध पाए गए हैं।
50 बैंक खातों को खंगाला चुकी पुलिस
बता दें कि जिले में इस प्रकार का यह तीसरा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शातिर जिले के लोगों के बैंक अकाऊंट में पैसे डलवा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक जिले में करीब 50 बैंक खातों को पुलिस द्वारा अभी तक खंगाला जा चुका है। इनमें से कुछेक खातों में एक लाख से एक करोड़ रुपए तक की ट्रांजैक्शन एक दिन में हुई है। अभी ऐसे बैंक खातों की संख्या बढ़ने की पुलिस अधिकारियों द्वारा आशंका जाहिर की जा रही है। जिले में इससे पहले 2 लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें एक बैंक खाता बैरी-बरमाणा शाखा का संदिग्ध लेन-देन में संलिप्त पाया गया है। इस बैंक खाते के खिलाफ 3 राज्यों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर नैशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में 3 साइबर ठगी के मामले दर्ज हुए हैं।
जबकि दूसरा मामला झंडूता थाना में दर्ज हुआ है। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में इस बैंक खाते में 24 हजार रुपए की ट्रांजैक्शन हुई है। जानकारी के अनुसार शातिर स्थानीय लोगाें से नया अकाऊंट खुलवाते हैं, जिसमें पहचान पत्र और आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज स्थानीय लोगों के लगे हैं, जबकि मोबाइल नंबर किसी और का होता है। संबंधित खाताधारक को साइबर ठग उसके खाते में होने वाली ट्रांजैक्शन का एक प्रतिशत देने का लालच देते हैं और कुछेक खाते तो किराएदारों द्वारा अपने मकान मालिकों के नाम पर खुलवाए हैं लेकिन सभी बैंक खातों का संचालन शातिर ठग करते हैं। एसपी बिलासपुर संदीप धवल का कहना है कि अभी मामले की छानबीन चल रही है। जल्द ही सारे मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा।