Edited By Jyoti M, Updated: 17 Apr, 2025 01:54 PM

डीसी ऑफिस मंडी के बाद अब हिमाचल सचिवालय को बस से उड़ाने की धमकी भरी ईमेल आई है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जानकारी दी कि उन्हें दो ईमेल प्राप्त हुई हैं। दोनों ईमेल की भाषा एक जैसी है और इनमें तमिलनाडु की एक घटना का जिक्र किया गया है। ईमेल में...
हिमाचल डेस्क। डीसी ऑफिस मंडी के बाद अब हिमाचल सचिवालय को बस से उड़ाने की धमकी भरी ईमेल आई है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जानकारी दी कि उन्हें दो ईमेल प्राप्त हुई हैं। दोनों ईमेल की भाषा एक जैसी है और इनमें तमिलनाडु की एक घटना का जिक्र किया गया है। ईमेल में तमिलनाडु के नेता प्रतिपक्ष एडप्पाडी करुप्पा पलानीस्वामी की हत्या की धमकी का हवाला देते हुए सचिवालय को उड़ाने की बात कही गई है।
प्रबोध सक्सेना ने बताया कि यह ईमेल उनकी ऑफिशियल आईडी पर आया है और इसमें साफ तौर पर मुख्य सचिव कार्यालय को उड़ाने की बात कही गई है। दूसरी ईमेल डीसी मंडी को करी गई है। उन्होंने कहा कि धमकी देने वाला व्यक्ति यह क्यों सोच रहा है कि हिमाचल का मुख्य सचिव कार्यालय तमिलनाडु की राजनीति से जुड़ा हुआ है, यह बात समझ से बाहर है।
इस मेल में मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा का नाम भी लिया गया है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है। धमकी मिलने के बाद सचिवालय में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हर व्यक्ति की जांच के बाद ही सचिवालय में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। पूरे सचिवालय और मुख्य सचिव कार्यालय में सेनिटेशन और तलाशी अभियान चलाया गया है।
यह भी सामने आया है कि ऐसी ही धमकी भरे ईमेल उत्तर प्रदेश के करीब 18 स्थानों पर भी भेजे गए हैं, जिससे यह आशंका और बढ़ गई है कि यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं और ईमेल भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और साइबर सेल को भी अलर्ट पर रखा गया है।