Edited By Vijay, Updated: 12 Dec, 2024 10:12 PM
प्रशासन ने एनएचएआई की भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। सोलन बाईपास पर एनएचएआई की भूमि पर ढारों में रह रहे परिवारों को जगह खाली करने का नोटिस जारी हो गया है।
सोलन (ब्यूरो): प्रशासन ने एनएचएआई की भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। सोलन बाईपास पर एनएचएआई की भूमि पर ढारों में रह रहे परिवारों को जगह खाली करने का नोटिस जारी हो गया है। वीरवार को ये नोटिस इन ढारों की दीवारों पर चस्पां किए गए। इन परिवारों को इसके लिए 15 दिनों का समय दिया गया है। यदि जमीन खाली नहीं की गई तो फिर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं, प्रशासन ने 400 वर्ग मीटर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने पर एक निजी स्कूल को भी नोटिस जारी कर दिया है। यह नोटिस भी स्कूल के गेट पर चस्पां किया है। वीरवार दोपहर को राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नोटिस चस्पां करने की प्रक्रिया को पूरा किया।
अब ढारों में वर्षों से रह रहे परिवारों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। इन परिवारों का कहना है कि वे पिछले 40 वर्षों से नाले के किनारे में रह रहे हैं। इन ढारों में बिजली के मीटर भी लगे हुए हैं। ढारों में रहने वाले शंकर ने बताया कि उनके पास कोई दूसरा ठिकाना नहीं है। वह इस मामले में शुक्रवार को डीसी सोलन से मिलकर गुहार लगाएंगे। सरिता ने बताया कि वह गरीब लोग हैं। लोगों के घरों में काम कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। अब वे कहां जाएंगे। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि उनके पुनर्वास के लिए कोई व्यवस्था की जाए।
विदित रहे कि प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इसके तहत प्रशासन की टीम ने लोगों की शिकायत पर बुधवार को बाईपास पर गुरुकुल और डीएवी के सामने प्रशासन की टीम ने पैमाइश की। इसमें एक निजी स्कूल का करीब 400 वर्ग मीटर का अतिक्रमण का खुलासा हुआ था। एसडीएम सोलन के नेतृत्व में यह मुहिम शुरू की गई है। इसमें जिला प्रशासन के साथ एनएचएआई, राजस्व विभाग, नगर निगम व पुलिस की टीम बनाई गई है।
एसडीएम सोलन डाॅ. पूनम बंसल ने कहा कि अतिक्रमण वाले स्थानों पर नोटिस चस्पां किए गए हैं। अतिक्रमण हटाने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है। वर्कशॉप के बाहर सड़क पर जो गाड़ियों का कबाड़ था, उसे भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here