Edited By Vijay, Updated: 25 Dec, 2024 11:26 AM
पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच से अतिक्रमण हटाने के लिए जगह-जगह पर अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में बालू नए पुल के पास एनएच के किनारे रेहड़ी-फड़ी वालों पर कार्रवाई हुई।
चम्बा (रणवीर): पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच से अतिक्रमण हटाने के लिए जगह-जगह पर अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में बालू नए पुल के पास एनएच के किनारे रेहड़ी-फड़ी वालों पर कार्रवाई हुई। जेई नितिन महाजन की अगुवाई में चले अभियान के दौरान 4 रेहड़ियों को जब्त किया गया जबकि कुछ रेहड़ी संचालकाें को 24 घंटे के भीतर सामान व रेहड़ियां हटाने की चेतावनी दी गई है। एनएच प्राधिकरण की कार्रवाई से अवैध रूप से बैठे रेहड़ी-फड़ी संचालकों में हड़कंप मच गया है। वहीं कार्रवाई के दौरान कुछ रेहड़ी-फड़ी संचालक मौके से सामान व रेहड़ी लेकर फरार हो गए।
लंबे समय से यहां कुछ रेहड़ी संचालक स्थायी डेरा डालने का प्रयास कर रहे थे, ऐसे में एनएच प्राधिकरण ने उच्च न्यायालय के आदेशानुसार कार्रवाई को अंजाम दिया। वहीं इसके अलावा एनएच किनारे अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमाए हैं, जिसमें नामित लोगों को स्पष्टतौर पर निर्देशित किया गया है कि एनएच किनारे से यदि समय रहते अपने-अपने कब्जे व सामान नहीं हटाया तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जिसके लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे।
एनएच प्राधिकरण पदाधिकारियों के मुताबिक जगह-जगह अतिक्रमण होने से सड़क तंग होती जा रही है, जिससे सड़क मार्ग पर आए दिन जाम की विकराल समस्या पैदा हो रही है, ऐसे में उच्च न्यायालय ने इस संदर्भ में विभाग को सख्त आदेश जारी करते हुए एनएच किनारे अतिक्रमण करने वाले कारोबारियों व अन्य कब्जाधारियों को जल्द हटाने की हिदायत दी है। कानून की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस वजह से लगी रहती हैं यहां रेहड़ियां
गौरतलब है कि बालू कस्बे के नए पुल व परेल के पास लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। यहां तीसा व साहो समेत अन्य आसपास के क्षेत्रों के लोग लंबी दूरी की बसों का इंतजार करते हैं, जिससे सुबह से लेकर शाम तक लोगों की चहल-पहल रहती है, जिसके कारण लंबे समय से यहां रेहड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही थी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here