Solan: चंडीगढ़-शिमला NH पर हादसा, दूसरी लेन में जाकर पलम से भरे ट्रक पर पलटा सरिये से लदा ट्राला

Edited By Vijay, Updated: 06 Jun, 2025 06:29 PM

accident on chandigarh shimla nh

चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर शमलेच के पास एक और सड़क हादसा पेश आया। चंडीगढ़ से सोलन की ओर जा रहा ट्राला अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में सोलन से चंडीगढ़ की ओर जा रहे ट्रक पर पलट गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

सोलन (ब्यूरो): चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर शमलेच के पास एक और सड़क हादसा पेश आया। चंडीगढ़ से सोलन की ओर जा रहा ट्राला अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में सोलन से चंडीगढ़ की ओर जा रहे ट्रक पर पलट गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पिछले एक सप्ताह में शमलेच में ट्रक पलटने का यह दूसरा मामला है। ट्राला चंडीगढ़ से सोलन की ओर सरिया लेकर जा रहा था, जबकि दूसरे ट्रक में पलम भरे हुए थे। इस हादसे के कारण एनएच-5 की सोलन से चंडीगढ़ की ओर जाने वाली लेन बंद हो गई। दोनों तरह के वाहनों की आवाजाही एक ही लेन से सुचारू की गई। 

अभी तक पलट चुके हैं 5 वाहन 
शमलेच में बार-बार एक ही जगह पर वाहन पलटने के मामले सामने आ रहे हैं। शमलेच के इस प्वाइंट पर अभी तक 5 वाहन पलट चुके हैं। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ से सोलन की ओर जा रहा ट्राला जैसे ही शमलेच के तीखे मोड़ पर पहुंचा तो चालक ने ट्राला पर अचानक नियंत्रण खो बैठा। इस कारण ट्राला एक लेन को पार करता हुआ दूसरी लेन में वहां से गुजर रहे ट्रक के ऊपर पलट गया है। यह ट्रक सोलन से चंडीगढ़ पलम लेकर रहा था। इस हादसे में दोनों ट्रकों को काफी नुक्सान हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

4 माह में एनएच-5 पर 50 से अधिक सड़क हादसे
कुछ दिन पूर्व इस प्वाइंट पर लकड़ी से भरा ट्राला पलट गया था। यह ट्राला भी चंडीगढ़ से सोलन की ओर ही जा रहा था। एनएच-5 दुर्घटनाओं का पर्याय बन चुका है। इस वर्ष 4 महीने में एनएच-5 पर परवाणू से कैथलीघाट के बीच में 50 सड़क हादसे हो चुके हैं। यह संख्या और भी अधिक हो सकती है। कई मामले पुलिस के पास भी पंजीकृत नहीं हुए हैं। पिछले वर्ष भी एनएच पर 170 सड़क हादसे हुए थे। इस बार भी वही स्थिति बनी हुई है। ओवर स्पीड इसका प्रमुख कारण रहा।

मोड़ पर ओवरस्पीड में पलट रहे वाहन
एनएचएआई ने एनएच-5 का डिजाइन 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के लिए बताया है। हालांकि फोरलेन पर चलने वालों वाहनों की स्पीड इससे कहीं अधिक होती है, जो हादसे का कारण बन रही है। मजेदार बात यह है कि फोरलेन से पूर्व भी एनएच पर वाहनों की स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा ही थी। फोरलेन बनने के बाद कुछ नहीं बदला है। मोड़ पर ओवर स्पीड में वाहन को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि एनएच-5 पर वाहनों के पलटने के मामले सामने आ रहे हैं।

एनएच-205 पर शालाघाट के पास गिरा ट्रक
शिमला-धर्मशाला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-205 पर शालाघाट के समीप दोहरे डंगे के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गिर गया। इस हादसे में भी कोई हताहत नहीं हुआ है। यह ट्रक गलोग से रेत अनलोड कर शालाघाट की ओर जा रहा था कि दोहरे डंगे के पास अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!