Edited By Jyoti M, Updated: 15 Feb, 2025 02:57 PM

उपमंडल बालीचौकी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कशौड़ के टिटरी गांव में 3 भाइयों के 3 मकान जलकर राख हो गए हैं, जबकि एक का रसोईघर राख हुआ है। चारों प्रभावितों को अनुमानित करीब 70 लाख रुपए का नुक्सान पहुंचा है। आग शुक्रवार दोपहर बाद सबसे पहले एक मकान...
गोहर, (ख्यालीराम): उपमंडल बालीचौकी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कशौड़ के टिटरी गांव में 3 भाइयों के 3 मकान जलकर राख हो गए हैं, जबकि एक का रसोईघर राख हुआ है। चारों प्रभावितों को अनुमानित करीब 70 लाख रुपए का नुक्सान पहुंचा है। आग शुक्रवार दोपहर बाद सबसे पहले एक मकान में लगी, जिसके बाद देखते ही देखते 3 मंजिला 3 घरों के 20 कमरे आग की चपेट में आ गए। पंचायत प्रधान चंद्रशेखर ने बताया कि आग की घटना में जहल देवता का मंदिर भी जल गया है।
हालांकि देवता के रथ को राहत कार्य में जुटे लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया था, जबकि घरों के अंदर राशन, बर्तन, सोने-चांदी के जेवरात और कपड़े खाक हो गए हैं । जिससे प्रभावित परिवार बेघर हो गए हैं। एस.डी.एम. बालीचौकी देवी सिंह ने बताया कि घटना में लाल सिंह, नन्द लाल व मेघ सिंह पुत्र दायक राम के मकान जलकर राख हो गए हैं, जबकि खेम सिंह का रसोईघर जला है। प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से फौरी राहत के तौर पर 5-5 हजार रुपए की राशि दे दी गई है।
जान जोखिम में डालकर बाहर निकाले सिलैंडर
आसपास के ग्रामीण धुएं और आग की लपटें देखकर इकट्ठे हो गए और आग बुझाने में जुट गए। सबसे पहले लोग जान पर खेलते हुए कमरों के अंदर घुसे और वहां रखे गैस सिलेंडरों को बाहर निकालकर दूर रख दिया। हालांकि लोगों ने आग को तो बुझा दिया, लेकिन तब तक सब कुछ खाक हो चुका था।