Edited By Vijay, Updated: 05 Nov, 2025 02:36 PM

सदर थाना पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर नाकाबंदी के दौरान 2 अलग-अलग मामलों में दो स्कूटी सवारों को 4.71 ग्राम चिट्टे साथ गिरफ्तार किया है....
बिलासपुर (बंशीधर): सदर थाना पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर नाकाबंदी के दौरान 2 अलग-अलग मामलों में दो स्कूटी सवारों को 4.71 ग्राम चिट्टे साथ गिरफ्तार किया है, जो घुमारवीं क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस काे यह सफलता मंडी-भराड़ी के पास मिला है।
जानकारी के अनुसार पहले मामले में सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दाैरान एक स्कूटी (HP 23D-5064) सवार को जांच के लिए रोका। तलाशी लेने पर चालक के कब्जे से 2.89 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय अभिषेक कुमार निवासी औहर व तहसील घुमारवीं के रूप में हुई है।
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस टीम ने एक अन्य स्कूटी (HP 23D-7013) सवार को रोककर तलाशी ली, जिसके कब्जे से 1.82 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इस मामले में पकड़े गए आरोपी की पहचान 31 वर्षीय शुभम उर्फ विश्वजीत निवासी दधोल खुर्द व तहसील घुमारवीं के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमान ने दाेनाें मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस यह जांच कर रही है कि यह नशा कहां से लाया गया था और आगे किसे बेचा जाना था।