Edited By Vijay, Updated: 08 Dec, 2024 12:55 PM
मंडी शहर के बिंद्रावणी में रखाल (जड़ी-बूटी) के साथ 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। रखाल की कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने रखाल को कब्जे में लेकर 2 ट्रकों को जब्त किया है।
मंडी (रजनीश): मंडी शहर के बिंद्रावणी में रखाल (जड़ी-बूटी) के साथ 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। रखाल की कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने रखाल को कब्जे में लेकर 2 ट्रकों को जब्त किया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस बिंद्रावणी में नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी।
इस दौरान पंडोह की तरफ से 2 माजदा ट्रक आए। दोनों को पुलिस टीम ने रोककर तलाशी ली तो उनमें रखाल की 252 बाेरियां लदी पाई गईं। इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालकों से इससे संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए बोला तो ट्रक चालक दस्तावेज देने में असमर्थ रहे। ट्रक चालक कुल्लू जिले के जलोड़ी जाेत की तरफ से रखाल की खेप को लोड करके ला रहे थे। ट्रक चालकों की पहचान जोगिंद्रनगर उपमंडल के रहने वालों के रूप में हुई है।
डीएफओ मंडी वासु डोगर ने बताया कि बिंद्रावणी में पकड़े गए दोनों ट्रक में रखाल की खेप अवैध रूप से ले जाई जा रही थी। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है कि ये ट्रक चालक किसके माध्यम से रखाल को लाए थे और किधर ले जा रहे थे।
बता दें कि रखाल एक पारंपरिक जड़ी बूटी है, जो आयुर्वेद और लोक चिकित्सा में उपयोग की जाती है। यह विभिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज और स्वास्थ्य लाभ के लिए उपयोगी मानी जाती है। इसे आमतौर पर हिमालयी क्षेत्रों और पहाड़ी इलाकों में पाया जाता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here