Hamirpur: मोटरसाइकिल की ट्रैक्टर से भिड़ंत में एनआईटी के 2 प्रशिक्षु छात्र घायल

Edited By Vijay, Updated: 13 Feb, 2025 04:54 PM

2 nit trainee students injured in collision between motorcycle and tractor

जिला मुख्यालय से करीब 3 किलोमीटर दूरी पर खास ग्रां (एनआईटी के नजदीक) के पास वीरवार सुबह मोटरसाइकिल की ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई।

हमीरपुर (अजय): जिला मुख्यालय से करीब 3 किलोमीटर दूरी पर खास ग्रां (एनआईटी के नजदीक) के पास वीरवार सुबह मोटरसाइकिल की ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मैडीकल कालेज हमीरपुर ले जाया गया। इस घटना में युवकों की टांगें और बाजू फ्रैक्चर हो गईं। दोनों युवक एनआईटी के छात्र बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक हमीरपुर से तो दूसरा छात्र कांगड़ा जिला के ज्वाली क्षेत्र से ताल्लुक रखता है।

जानकारी के मुताबिक ये दोनों युवक वीरवार सुबह करीब 11 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर अणु से खास ग्रां स्थित गेट नंबर 2 की ओर जा रहे थे। एनआईटी के गेट नंबर 1 के पास उतराई के चलते युवक ने मोटरसाइकिल से अपना नियंत्रण खो दिया और गरने दा गलू की ओर से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी टक्कर हो गई, जिसमें उन दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान घायल युवकों के दोस्तों को इस घटना बारे जानकारी मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और युवकों को उपचार के लिए मैडीकल कालेज ले गए।  इसके बारे में एएसपी राजेश उपाध्याय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेजी गई है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल के नजदीकी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!