Sirmaur: मैडीकल कालेज नाहन के लिए 161 बीघा भूमि फाइनल, जल्द शुरू होगी ट्रांसफर प्रक्रिया

Edited By Kuldeep, Updated: 11 Feb, 2025 06:19 PM

161 bigha land finalized for medical college nahan

डाॅ. वाईएस परमार मैडीकल कालेज नाहन के लिए कांशीवाला के समीप नैशनल हाईवे के साथ 161 बीघा भूमि फाइनल कर दी गई है।

नाहन (आशु): डाॅ. वाईएस परमार मैडीकल कालेज नाहन के लिए कांशीवाला के समीप नैशनल हाईवे के साथ 161 बीघा भूमि फाइनल कर दी गई है। जल्द ही इसकी ट्रांफसर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बड़ी और अहम बात यह है कि वर्तमान में चल रहे अस्पताल से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी, बल्कि नाहन सहित जिलावासियों को वर्तमान में चल रहे अस्पताल में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहेंगी। कांशीवाला में सिर्फ मैडीकल कालेज का ही विस्तार किया जाएगा।

दरअसल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार व नाहन के विधायक अजय सोलंकी सहित जिला प्रशासन ने मैडीकल कालेज के विस्तार के लिए शहर के आसपास कई जगहों की तलाश की, लेकिन सबसे उपयुक्त भूमि कांशीवाला के समीप पाई गई। यहां मैडीकल कालेज के लिए चयनित की गई इस 161 बीघा भूमि की मालिक हिमाचल सरकार है, जबकि इस पर नगर परिषद का कब्जा है। लिहाजा इस भूमि को मैडीकल कालेज के नाम हस्तांतरण करने को लेकर 13 फरवरी को जनरल हाऊस भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि हाऊस की इस बैठक में नाहन के विधायक अजय सोलंकी भी हिस्सा ले सकते हैं।

उधर जानकारों की मानें तो वर्तमान में निर्माणाधीन मैडीकल कालेज भवन का इस्तेमाल नर्सिंग कालेज, एससीएच सैंटर या फिर अकादमिक ब्लॉक इत्यादि के लिए भी किया जा सकता है, लेकिन आईजीएमसी जैसे हालात नाहन में पैदा न हों, इसके मद्देनजर मैडीकल कालेज के विस्तार के लिए कांशीवाला में ही भूमि का चयन किया गया है। बता दें कि आईजीएमसी शिमला के विस्तारीकरण के लिए जगह उपलब्ध न होने के कारण सुपर स्पैशलिटी ब्लॉक 17-18 किलोमीटर दूर बनाया गया है। यही नहीं हमीरपुर मैडीकल कालेज और अस्पताल के बीच भी दूरी करीब 12 किलोमीटर है। इसी तरह चम्बा में भी अस्पताल से अलग मैडीकल कालेज का निर्माण किया गया है। इन मैडीकल कालेजों की तरह नाहन में ऐसी समस्या उत्पन्न न हो, इसी के मद्देनजर शहर से करीब एक-डेढ़ किलोमीटर दूर कांशीवाला में ही भूमि का चयन किया गया है। अहम बात यह है कि वर्तमान में जहां मैडीकल कालेज चल रहा है, वह शहर का वार्ड नम्बर 2 है, जबकि जहां इसके विस्तारीकरण की योजना है, वह शहर का वार्ड नम्बर 12 है। यानी शहर के बीच में ही मैडीकल कालेज के विस्तार की योजना बनाई गई है।

उधर नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि शहर में ही कांशीवाला में मैडीकल कालेज के विस्तार के लिए भूमि फाइनल कर ली गई है। जल्द ही इसकी ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अस्पताल से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी और लोगों को यहीं पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहेंगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!