Kangra: कार रैंटल स्कैम में पुलिस ने पंजाब और राजस्थान से बरामद की 12 गाड़ियां, आरोपी के साथी की तलाश जारी

Edited By Vijay, Updated: 05 Apr, 2025 03:00 PM

12 vehicles recovered from punjab and rajasthan in car rental scam

पुलिस जिला देहरा के अंतर्गत खुंडियां थाना में दर्ज हुए एक कार रैंटल स्कैम के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में 12 गाड़ियों को विभिन्न स्थानों से बरामद कर लिया है।

देहरा (राजीव): पुलिस जिला देहरा के अंतर्गत खुंडियां थाना में दर्ज हुए एक कार रैंटल स्कैम के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में 12 गाड़ियों को विभिन्न स्थानों से बरामद कर लिया है। इस पूरे मामले की जानकारी देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से दी। एसपी ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब लगड़ू निवासी अजय कुमार ने खुंडियां थाना में रत्नेश्वर सिंह निवासी सुकाहर, तहसील देहरा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। 

ऐसे दिया धोखे को अंजाम
शिकायतकर्ता अजय के अनुसार रत्नेश्वर सिंह ने खुद को एक बड़ी रैंटल कार कंपनी का संचालक बताते हुए गाड़ियां फाइनांस करवाने और किराये पर लगाने का झांसा दिया था। रत्नेश्वर ने अजय कुमार को बताया कि वह अपने पिता के दोस्त परवीन (निवासी बिहार) के साथ मिलकर चंडीगढ़ में 'आर बीज रैंटल कार' कंपनी चलाता है, जो गाड़ियों को फाइनांस करवा कर विभिन्न सरकारी विभागों में किराये पर लगाती है। बदले में वाहन मालिकों को हर महीने 15000 रुपए किराया दिया जाता है और गाड़ियों की बैंक किस्तें भी कंपनी द्वारा अदा की जाती हैं। 

गाड़ियां वापस मांगने पर डरा-धमका रहा था आरोपी
इस प्रलोभन में आकर अजय कुमार समेत कई अन्य लोगों ने अपनी गाड़ियां आरोपी रत्नेश्वर की कंपनी में फाइनांस करके लगवाईं, जिन्हें आरोपी ने अलग-अलग जगहों पर किराये पर लगवा दिया। बाद में आरोपी ने न तो गाड़ी के मालिकों तयशुदा किराया दिया और न ही बैंक की किस्तें भरी गईं। जब पीड़ितों ने अपनी गाड़ियां वापस मांगीं तो आरोपी ने उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की और गाड़ियां लौटाने से मना कर दिया।

डीएसपी ज्वालामुखी के नेतृत्व गठित एसआईटी ने की कार्रवाई
एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई, जिसमें एएसआई रमन कुमार (लगड़ू), एएसआई माया मछिन्द्र दास (हरिपुर), एएसआई सुशील कुमार (खुंडियां) और आरक्षी अनिल कुमार (रक्कड़) को शामिल किया गया। एसआईटी ने जांच के दौरान कुल 12 गाड़ियों को पंजाब और राजस्थान से बरामद किया, जिनमें से 7 गाड़ियां सीधे मुकद्दमे से जुड़ी हैं जबकि 5 अन्य गाड़ियां भी आरोपी के कब्जे से प्राप्त की गई हैं।

आरोपी पुलिस हिरासत में, साथी की तलाश
एसपी चौधरी ने बताया कि आरोपी रत्नेश्वर सिंह को बीते मार्च माह में भरवाईं पुलिस थाना में सरैंडर करने पर ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ में आरोपी के बिहार निवासी दोस्त परवीन का नाम भी सामने आया है, जिसकी तलाश जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!