Edited By Vijay, Updated: 17 Jul, 2025 10:05 PM

शिमला शहर के तहत आईएसबीटी के समीप टूटीकंडी जंगल ग्राऊंड में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में बरामद किया गया है।
शिमला (ब्यूरो): शिमला शहर के तहत आईएसबीटी के समीप टूटीकंडी जंगल ग्राऊंड में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में बरामद किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हुई है। हालांकि इस बारे में स्थिति अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति साफ हो पाएगी। जानकारी के अनुसार वीरवार शाम को टूटीकंडी जंगल ग्राऊंड में एक युवक गाड़ी में संदिग्ध हालत में पाया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक शिमला के नाभा का रहने वाला बता जा रहा है। जानकारी के अनुसार युवक नशे का आदी बताया जा रहा है और इससे पहले वह नशामुक्ति केंद्र में भी रहकर आया था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।