Edited By Kuldeep, Updated: 27 Dec, 2024 03:54 PM
बरमाणा में एक अधेड़ व्यक्ति की बाथरूम में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है।
बिलासपुर (बंशीधर) : बरमाणा में एक अधेड़ व्यक्ति की बाथरूम में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस को दिए ब्यान में विक्रम भाटिया ने कहा कि 52 वर्षीय राम लाल निवासी खतेड़ बाथरूम में गिर गए थे। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला तथा उपचार के लिए नागरिक अस्पताल डैहर पहुंचाया जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने राम लाल के बेटे और रिश्तेदारों के ब्यान कलमबद्ध किए। उन्होंने उनकी मृत्यु पर किसी प्रकार का कोई शक जाहिर नहीं किया है। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि थाना बरमाणा पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।